- बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावाक चिंतित
- राजाखेड़ा क्षेत्र का राजकीय उमावि खुडि़ला का मामला
धौलपुर. सरकारी विद्यालयों की हकीकत किसी से छुपी नहीं है। झालावाड़ हादसे को लोग अभी तक भूले नहीं है। लेकिन इस घटना के बाद भी शिक्षा विभाग सबक नहीं ले पा रहा है। अभिभावको में भी अपने बच्चों को सुरक्षा को लेकर खौफ उत्पत्र कर दिया है। राजाखेड़ा धौलपुर स्टेट हाइवे पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडि़ला का कक्षा कक्ष भरभराकर ढह गया। गनीमत थी कि जिला कलक्टर ने भारी बारिश के चलते विद्यालयों में छुट्टी कर दी थी अन्यथा यहां भी झलावाड़ जैसा हादसे की पुनरावत्र्ति हो जाती। हालांकि, इस कक्षा कक्ष में कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थी।
विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल ने बताया कि विद्यालय के कुछ कमरे जर्जर थे। जिनमें छात्र छात्राओं को नहीं बैठाया जाता था। जिनको गिराने के आदेश काफी पहले ही हो चुके थे, लेकिन इसी दौरान प्रधानाचार्य का तबादला हो जाने से इन्हें ध्वस्त नहीं किया जा सका। इस कक्ष की एक दीवार पहले ही बारिश के दौरान गिर पड़ी थी और मंगलवार को यह पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
Published on:
30 Jul 2025 07:39 pm