7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दुर्लभ सर्जरी कर 22 सेमी अपेंडिक्स को निकाला बाहर, बची मरीज की जान

जिला अस्पताल में सीनियर सर्जन, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अशीष शर्मा और उनकी टीम ने 22 सेंटीमीटर लंबी अपेंडिक्स को ऑपरेशन कर बाहर निकाला। दावा किया जा रहा है कि अभी तक देश में एक बार ही इतनी बड़ी अपेंडिक्स को ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया है,

दुर्लभ सर्जरी कर २२ सेमी अपेंडिक्स को निकाला बाहर, बची मरीज की जान 22 cm appendix removed in rare surgery, patient's life saved

सीनियर सर्जन डॉ. आशीष और उनकी टीम ने किया सफल ऑपरेशन

दावा: देश में इससे पहले एक दो केस ही आए हैं सामने

धौलपुर. जिला अस्पताल में सीनियर सर्जन, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अशीष शर्मा और उनकी टीम ने 22 सेंटीमीटर लंबी अपेंडिक्स को ऑपरेशन कर बाहर निकाला। दावा किया जा रहा है कि अभी तक देश में एक बार ही इतनी बड़ी अपेंडिक्स को ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया है, मरीज अब स्वस्थ्य है।

डॉ. मंगल सिंह सामान्य चिकित्सालय में दुर्लभ सर्जरी कर 22 सेंटीमीटर लंबी अपेंडिक्स को निकाला गया। ऑपरेशन करने वाले सीनियर सर्जन एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष शर्मा ने बताया की सामान्यत: अपेंडिक्स का साइज 5 से 15 सेंटीमीटर होता है, पर इस मरीज के अपेंडिक्स सामान्य से अधिक लंबी थी एवं मरीज की हालत भी बहुत अच्छी नहीं थी। अपेंडिक्स में सूजन आने के कारण चारों तरफ मवाद जमा थी। जिसका अच्छे से डिसेक्शन कर इतनी बड़ी अपेंडिक्स को बाहर निकाला गया। दावा किया जा रहा है कि इससे पहले देश में एक या दो केस ऐसे होंगे जिसमें 22 सेंटीमीटर या इससे बड़ी अपेंडिक्स को निकाला गया हो। डॉ. आशीष ने बताया की अगर मरीज समय पर नहीं आता या अपेंडिक्स फट जाती तो मरीज की जान को खतरा हो सकता था। उन्होंने बताया कि मरीज अंतराम 30 जून को अस्पताल में भर्ती हुए थे। तब उन्हें पेट में दर्द और बुखार था। जिसका सोनोग्राफी कराने के बाद मरीज की स्थिति का पता चला।।