जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) लेडीज विंग एपेक्स, लेडीज विंग बेंगलूरु साउथ चैप्टर एवं लेडीज विंग चेन्नई चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में वर्चुअल आयोजित डिजीनारी कार्यशाला में प्रतिभागियों को नई तकनीक से रूबरू कराया गया।
मुख्य वक्ता संस्थापक ऋषभ पटावारी ने प्रतिभागियों को विभिन्न साॅफ्टवेयर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) टूल्स, खोज इंजन अनुकूलन (एसइओ) और सोशल मीडिया रणनीति जैसी तकनीकों से अवगत कराया। जीतो लेडीज विंग बेंगलूरु साउथ की चेयरपर्सन बबीता रायसोनी ने कहा कि कार्यशाला से नए विषयों पर चर्चा करने के साथ कुछ नया सीखने और एक बेहतर जीवन की दिशा में बढ़ने के लिए मदद मिलेगी। यह दस सत्रों वाली ऑनलाइन श्रृंखला है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डिजिटल विपणन (डिजिटल मार्केटिंग) की उन्नत तकनीकों से सशक्त बनाना है।कार्यक्रम की शुरुआत जीतो लेडीज विंग एपेक्स की सचिव डॉ. शशि मांडोत के स्वागत भाषण से हुई। संचालन डिजीनारी संयोजिका प्रियंका जैन ने किया। मुख्य अतिथि चेन्नई चैप्टर की चेयरपर्सन पूर्वी दुगड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल दुगड़, प्रभारी निदेशक सोनाली दुगड़, प्रभारी सचिव महावीर चपलोत, केकेजी जोन कन्वीनर पिंकी जैन, जीतो इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन व जे पॉइंट कन्वीनर अनिता पिरगल, श्रवण आरोग्यम कन्वीनर सुनीता गांधी व लघु गृह उद्योग कन्वीनर बिंदु रायसोनी शामिल थीं। संयोजिका, चंद्रा जैन और रेखा किशोर जैन रही। डॉ. शशि मांडोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Published on:
16 May 2025 08:12 pm