5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अनमोल और अद्भुत अनुभव होता है मातृत्व

प्रेक्षा फाउंडेशन और तेरापंथ महिला मंडल राजाजी नगर की ओर से तेरापंथ सभा भवन, राजाजी नगर में आयोजित प्रेक्षा ध्यान और मातृत्व कार्यशाला में साध्वी सोमयशा ने कहा कि मां की ममता की छांव में बच्चों जीवन संवरता है। मातृत्व एक अनमोल और अद्भुत अनुभव होता है। मां का बच्चे से गहरा भावनात्मक और आध्यात्मिक […]

प्रेक्षा फाउंडेशन और तेरापंथ महिला मंडल राजाजी नगर की ओर से तेरापंथ सभा भवन, राजाजी नगर में आयोजित प्रेक्षा ध्यान और मातृत्व कार्यशाला में साध्वी सोमयशा ने कहा कि मां की ममता की छांव में बच्चों जीवन संवरता है। मातृत्व एक अनमोल और अद्भुत अनुभव होता है। मां का बच्चे से गहरा भावनात्मक और आध्यात्मिक संबंध होना बहुत जरूरी होता है।

साध्वी सरलप्रभा ने ध्यान की गहराई में उतर कर प्राणशक्ति बढ़ाने एवं बैलेंस के लिए दीर्घ श्वास प्रेक्षा करने की प्रेरणा दी। साध्वी ऋषिप्रभा ने नौ मंगल भावना का प्रयोग करवाते हुए महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। मुख्य वक्ता डॉक्टर पूजा चौहान ने गर्भ संस्कार के बारे में बताते हुए कहा कि विशेष खान-पान, प्राणायाम, के साथ समुचित श्रम के नियोजन से माता एक दिव्य संतान के जन्म का आधार बनती हैं। उपासिका सुशीला दुग्गड ने भी विचार रखे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुई। मंडल की सदस्यों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्ष उषा चौधरी ने स्वागत किया। इस मौके पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी आदि मौजूद थे। संचालन मंत्री लता नवलखा और आभार ज्ञापन संगठन मंत्री रंजिता बोथरा ने किया।