4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में 9000 लेने के बाद 13000 रूपये रिश्वत मांग रहा था रोजगार सहायक, लोकायुक्त की कार्रवाई..

mp news: पीएम आवास की राशि खाते में डालने के एवज में मांगी रिश्वत, लोकायुक्त की भनक लगते ही पैसे लेने से किया इंकार...।

धार

Shailendra Sharma

Jul 30, 2025

dhar
rojgar sahayak demanding bribe Rs. 22000

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त टीम रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के धार जिले का है जहां एक रिश्वतखोर रोजगार सहायक के खिलाफ लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

पीएम आवास की राशि के बदले मांगी रिश्वत

धार जिले की बदनावर जनपद की ग्राम पंचायत तिलगारा में एक हितग्राही से पीएम आवास की राशि दिलाने के बदले रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार रोजगार सहायक भंवरलाल मालवीय पर आरोप है कि उसने हितग्राही से पीएम आवास की तीसरी किश्त जारी करने के एवज में 22 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, जिसमें से पहले ही 9 हजार रुपये ले चुका था। आरोपी की साजिश का खुलासा हितग्राही राकेश वसुनिया की सजगता से हुआ, जिसने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

लोकायुक्त की कार्रवाई की लगी भनक

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि फरियादी राकेश वसुनिया के नाम से पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख 35 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत हुई थी। योजना के तहत राकेश को अब तक दो किश्तों में 65 हजार रुपये प्राप्त हो चुके थे। बाकी की तीसरी किश्त जारी करने के बदले रोजगार सहायक भंवरलाल मालवीय ने 13 हजार रुपये और रिश्वत की मांग की, जबकि पहले 9 हजार रुपये नकद ले चुका था। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई लेकिन आरोपी को शायद भनक लग गई और उसने रिश्वत के रूपये लेने से इंकार कर दिया। हालांकि दोनों के बीच पहले की बातचीत और रुपये देने के प्रमाण लोकायुक्त के पास मौजूद थे। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।