4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मां से छेड़छाड़ का बेटे ने 2 महीने बाद लिया ‘बदला’…

mp news: दो महीने तक बदले की आग में जलता रहा बेटा फिर मौका मिलते ही ले डाला मां से छेड़छाड़ का खूनी बदला...।

धार

Shailendra Sharma

Jul 30, 2025

dhar news
demo pic (source-file)

mp news: मध्यप्रदेश के धार में 6 दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक का दोस्त ही निकला है। हत्या की वजह आरोपी की मां से करीब दो महीने पहले हुई छेड़छाड़ सामने आई है। मां से हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए आरोपी करीब दो महीने से प्लानिंग कर रहा था जिसे उसने बीते दिनों अंजाम दिया था।

झाड़ियों में मिली थी लाश

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेड़ीपुरा-डेडगांव रोड किनारे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त बाद में डेडगांव निवासी लोकेश के रूप में हुई थी, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे और कपड़े भी गायब थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और करीब 200 लोगों से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस के हाथ आरोपी लल्ला उर्फ ललित अलावा तक पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मां से छेड़छाड़ का 'बदला'..

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि लोकेश ने करीब दो महीने पहले उसकी मां से छेड़छाड़ की थी जिसके कारण वो तभी से उससे बदला लेने की फिराक में था। 22 जुलाई को उसने अनाज बेचकर शराब खरीदी और प्लानिंग के तहत लोकेश को शराब पीने के लिए बुलाया। शराब पिलाकर उसने मुंह दबाकर लोकेश की हत्या की और फिर उसकी लाश को निर्वस्त्र कर झाड़ियों में फेंक दिया और कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी छोड़ दी थी।