MP News: मध्यप्रदेश में पक्की सड़कें बनाने काम तेजी से चल रहा है। शहर से गांवों को जोड़ने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। धार जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के 761 मजरे-टोलों में लगभग 1500 किलोमीटर लंबी सड़कों और 870 पुलियों के निर्माण का प्लान तैयार किया गया है।
शासन के द्वारा 580 सड़क परियोजनाओं का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। शासन से मंजूरी मिलते ही डीपीआर और टेंडर प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के बाद निर्माण-कार्य शुरु कर दिया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, राजस्व में उन्हीं ग्रामों को शामिल किया जाएगा। जहां की आबादी 500 या उससे अधिक है। इसके अलावा उन वानग्रामों को शामिल किया जाएगा। जहां की जनसंख्या 250 या उससे अधिक है, लेकिन जनजातीय आबादी 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा है। उमरबन में 108 और सरदारपुर में 93 बसाहटें शामिल हैं।
पीएम सड़क योजना के तीन चरणों में लगभग 9500 किलोमीटर सड़कें बनाई जा चुकी हैं। चौथे चरण का काम पूरा होते ही 11 हजार किलोमीटर तक सड़कें पहुंच जाएंगी।
धार जिले में कुल 761 बसाहटों का सर्वे किया जा चुका है। चौथे चरण में 500 आबादी वाले छोटे गांवों में पक्की सड़कें बननी हैं। सरकार को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। बजट मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
Updated on:
26 Jul 2025 02:33 pm
Published on:
26 Jul 2025 02:32 pm