
कहीं पत्नी तो कहीं विधवा बनकर उठा रही महतारी वंदन योजना लाभ(photo-patrika)
Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से महतारी वंदन योजना को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर आरोप है कि उसने पति के जीवित रहते खुद को विधवा बताकर शासन की योजना का लाभ लिया। मामले में पति ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर, कांकेर में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी राजेंद्र सिन्हा ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि उनकी पत्नी टिकरापारा निवासी है, जो पिछले 12–13 वर्षों से मायके में रह रही है। इसके बावजूद उसने महतारी वंदन योजना के तहत खुद को विधवा दर्शाकर लाभ प्राप्त किया है।
आवेदन में बताया गया है कि महतारी वंदन योजना के आवेदन और शपथ पत्र में महिला ने यह दर्शाया कि परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र या राज्य सरकार के किसी विभाग, उपक्रम या स्थानीय निकाय में कार्यरत नहीं है, जबकि पति स्वयं स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। इसके साथ ही दस्तावेजों में विधवा होने की स्थिति में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र पर टिक लगाकर योजना का लाभ लिया गया।
राजेंद्र सिन्हा ने आरोप लगाया कि एक ओर उनकी पत्नी कुटुंब न्यायालय में पति को जीवित बताकर भरण-पोषण का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर शासन के समक्ष खुद को विधवा बताकर योजना का लाभ उठा रही है। उन्होंने इसे न्यायालय और शासन—दोनों को गुमराह करने का मामला बताया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से विरोधाभासी और कपटपूर्ण आचरण है। झूठे शपथ पत्र के आधार पर शासन की योजना का लाभ लेना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कलेक्टर से मामले की जांच कर दोषी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले के सामने आने के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर जांच की संभावना जताई जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो महिला से योजना की राशि वसूली के साथ-साथ आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है।
Updated on:
11 Jan 2026 08:52 am
Published on:
11 Jan 2026 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग

