CG Job News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष योगी ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार से प्रदेश के रेत खदानों में ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की है। उन्हाेंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य होने के बावजूद उक्त श्रेणी के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहे।
रेत खदान छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां रोजगार की कई संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सभी वर्गों के लिए समावेशी विकास का वादा किया था। ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग के युवाओं को रोजगार देने में यह सरकार अब तक विफल रही है। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस मांग करती है कि सरकार ऐसे युवाओं को खदान संचालन, परिवहन और संबंधित कार्यों में रोजगार सुनिश्चित करें।
उन्हाेंने कहा कि खदान संचालन के आय का लाभ केवल बड़े ठेकेदारों और बाहरी कंपनियों को नहीं मिलना चाहिए। सरकार अपना वादा पूरा करें और इस और तत्काल कदम उठाए। इसे लेकर जल्द ही जन-जागरूकता अभियान शुरू कर रहे हैं। उन्हाेंने यह भी कहा कि यदि सरकार ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो सड़क में उतरकर आंदोलन करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने छग सरकार से कुछ मांगें रखी है। इनमें रेत खदान संचालन और संबंधित कार्यों में ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग के युवाओं के लिए 50 प्रतिशत रोजगार आरक्षित की जाए। उक्त वर्ग में आने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए खदान कार्याें से संबंधित तकनीकी, गैर तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू की जाए।
रोजगार के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया लागू की जाए। इसमें स्थानीय को प्राथमिता दी जाए। रोजगार वितरण और कार्य प्रक्रिया की निगरानी के लिए विशेष समिति का गठन किया जाए। इसमें ओबीसी, एसटी, एससी वर्ग के प्रतिनिधि को भी रखा जाए। महिलाआें के लिए खदान संबंधित कार्यों में रोजगार के अवसर सुनिश्चित की जाए।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेता विक्रांत मोहनराव रणसिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस मनीष योगी की बातों से सहमत है। युवाओं को उनका हक दिलाने हर स्तर पर आंदोलन करेंगे। सभी जिलों में आंदोलन के लिए जल्द ही रणनीति तैयार करेंगे।
वर्तमान में बाहर की कंपनी, बाहर के ठेकेदार, बाहर के मजदूृरों से काम लिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों के साथ विवाद की स्थिति भी बन रही है। आरक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को खदानों में रोजगार मिले तो ग्रामीण क्षेत्राें में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
Published on:
05 Aug 2025 03:48 pm