CG News: मंगलवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। बिरेझर पुलिस ने बताया कि ग्राम जीजामगांव-मडे़ली मोड़ के पास खेत में स्कूटी सवार युवक गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान मंदरौद निवासी चितरंजन यादव के रूप में हुई। अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी है।
CG News: ग्राम अंवरी निवासी बाइक सवार रघु निर्मलकर (57) पिता भानु निर्मलकर नगर सैनिक जिला धमतरी में पदस्थ ड्यूटी से वापस घर आ रहा था। तभी ग्राम कल्ले स्कूल के पास रफ्तार से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। मौके पर ही रघु की मौत हो गई। तीसरी घटना में नवागांव निवासी देवेंद्र गोस्वामी (29) पिता घनश्याम गोस्वामी की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
Published on:
06 Aug 2025 05:49 pm