mp news: देशभर में सबसे ज्यादा नोट छापने वाली मध्यप्रदेश की देवास स्थित बैंक नोट प्रेस में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां जूनियर टैक्नीशियन के पद पर एक कर्मचारी फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था। जूनियर टैक्नीशियन के लिए परीक्षा किसी और ने दी थी और नौकरी कोई और कर रहा था। मामला सामने आने के बाद बीएनपी प्रबंधन ने जांच के बाद बीएनपी थाने पर आवेदन दिया। मामले में बीएनपी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में शून्य पर प्रकरण दर्ज किया है जिसे मुंबई पुलिस को भेजा जाएगा।
बीएनपी टीआई अमित सोलंकी ने बताया वर्ष 2021 में बीएनपी में जूनियर टैक्नीशियन पद के लिए भर्ती निकली थी। इसमें सरवन कुमार ने आवेदन किया था और इसके लिए मुंबई में परीक्षा हुई थी। इसके बाद बीएनपी में सरवन कुमार का चयन हुआ था। तब से सरवन कुमार बीएनपी में नौकरी कर रहा था। पिछले दिनों अन्य यूनिटों में गड़बड़ी सामने आने के बाद सरवन कुमार के मामले में बीएनपी प्रबंधन ने जांच की तो यह बात सामने आई कि मुंबई में हुई परीक्षा सरवन ने नहीं दी थी। उसकी जगह दीपक नामक कोई सॉल्वर परीक्षा में बैठा था। सरवन ने फर्जी तरीके से परीक्षा पास की और नौकरी करने लगा।
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधीन यूनिटों में 2021 में भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए निजी कंपनी के माध्यम से परीक्षा दी गई। उसी के तहत सरवन कुमार का चयन हुआ था। पिछले दिनों मुंबई, नासिक, होशंगाबाद यूनिट में ऐसा मामला सामने आने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई। इसी के तहत सरवन कुमार के मामले में भी जांच हुई। फिंगर प्रिंट, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच हुई तो पता चला कि उसकी जगह बिहार के किसी दीपक कुमार ने परीक्षा दी थी। सरवन ने खुद कबूल किया कि उसने फर्जीवाड़ा किया है।
Updated on:
27 Jul 2025 10:12 pm
Published on:
27 Jul 2025 10:11 pm