3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

MP में यहां गरजा बुलडोजर, 100 साल पुराने 272 भवन और 3 स्कूल ध्वस्त

bulldozer action: देवास में जर्जर स्कूल भवनों को गिराने की मुहिम तेज हो गई है। प्रशासन ने 100 साल पुराने भवनों समेत 16 स्कूलों को जेसीबी से ध्वस्त कर सुरक्षा को प्राथमिकता दी। (mp news)

देवास

Akash Dewani

Jul 31, 2025

bulldozer action school demolished dewas buildings razed mp news,
bulldozer action school demolished dewas buildings razed mp news, (Image- patrika.com)

mp news:देवास शहर सहित जिले में स्कूलों के जर्जर भवनों को गिरने की कार्रवाई तेज हो गई है। बीते दिनों में 15 जीर्णशीर्ण भवनों पर कार्रवाई कर उन्हें जमींदोज किया गया। यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को छह स्कूल भवनों का निरीक्षण कर तोड़ने की प्लानिंग की थी। (bulldozer action)

बुधवार को निगम अमला और तहसीलदार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सुबह 11 बजे अलोटपाएगा स्कूल पहुंचा और कार्रवाई शुरु की। यहां करीब 100 सालों से ज्यादा पुराने भवनों को जेसीबी की मदद से गिराया गया। इसके बाद टीम बिलावली पहुंची। जहां प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल परिसर में स्थित जर्जर भवनों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। यहां से टीम बावड़िया पहुंची और जीर्णशीर्ण भवन को जेसीबी से गिराने की कार्रवाई की। टीम ने छह घंटे में तीन स्कूल भवनों पर कार्रवाई की।

272 भवनों को किया ध्वस्त

उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने अभी 50 जर्जर भवनों को चिंहित कर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। कुल 272 भवनों को जर्जर घोषित किया गया है। जिन्हें आगे तोड़ने की कवायद होगी। अभी दो से तीन दिनों में शहर सहित जिले के 50 जीर्णशीर्ण भवनों को गिराया जाएगा। शहरी क्षेत्र में गुरुवार शाम 5 बजे तक छह में से तीन स्कूलों पर कार्रवाई कर कुल 20 कक्षों को गिराने की कार्रवाई की गई।

जर्जर स्कूलों पर भी चला बुलडोजर

शुक्रवार को अन्य तीन स्कूल भवनों को गिराया जाएगा। नगर निगम के सहायक यंत्री मुशाहिद हंफी ने बताया कि कलेक्टर से हमें छह स्कूल भवनों को तोडने के आदेश मिले हैं। दो दिन में छह स्कूल भवनों को तोड़ने की कार्रवाई करना है। पहले दिन तीन स्कूल के भवनों को गिराया गया है।

16 कक्षों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। कक्षों में सामग्री निकालने के बाद तोड़ने की प्रक्रिया शुरु हुई। टीम ने 2 घंटे में 16 कक्षों को जेसीबी से तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये भवन करीब 100 साल से ज्यादा पुराने थे। हालांकि कुछ सालों से इनमें कक्षा का संचालन नहीं हो रहा था, लेकिन परिसर होने से बड़े हादसे का डर बना हुआ था, क्योंकि बच्चे खेलते खेतले इन कक्षों तक पहुंच जाते थे। वहीं परिसर में बड़ा प्राचार्य कक्ष है जो करीब सवा सौ साल पुराना है। जिसमें कुछ सामग्री होने से उसे शुक्रवार को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।

25 साल पुराना भवन, एक घंटे में गिराया

आलोटपाएगा के बाद टीम बिलावली पहुंची। जहां प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल दोनों संचालित हैं। कई सालों से दो कक्ष बहुत जर्जर हालत में है। जिन्हें कई सालों से गिराने की मांग की जा रही थी। करीब 25 साल से ज्यादा पुराने इस भवन में दो कक्ष थे। उन्होंने जेसीबी की मदद से 1 घंटे में गिरा दिया गया।

16 स्कूल भवन तोड़े

शहर सहित जिले में 16 स्कूल भवनों को तोड़ा गया। जिसमें देवास विकासखंड में 4, सोनकच्छ में 6, खातेगांव में 3 और टोंकखुर्द विकासखंड में तीन भवनों को तोडने की कार्रवाई की गई है। अजय मिश्रा, डीपीसी

60 साल पुराना भवन, दो कक्ष 1 घंटे में गिराए

बिलावली के बाद टीम बावडिया के सरकारी स्कूल पहुंची। जहां करीब 60 साल पुराना भवन था। जिसमें दो कक्ष थे। जिससे करीब एक घंटे में टीम ने जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया।