मंगलवार की रात देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के चकिया शुक्ल गांव में कई दिनों से चल रहा जमीनी विवाद अचानक खूनी मोड़ पर आ गया। दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद एक पक्ष के पुरुषोत्तम और कृष्ण मुरारी ने दूसरे पक्ष की राजकुमारी देवी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब पीड़ित पक्ष की महिला राजकुमारी देवी दो अन्य महिलाओं स्नेहलता और अमरावती दरवाजे के बाहर टहल रही थीं और कूड़ा डालने लगी।
इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और विरोध करने लगे।शुरू में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, फिर मारपीट होने लगी इसी बीच आरोपितों ने चाकू निकालकर राजकुमारी देवी पर हमला कर दिया। स्नेहलता और अमरावती जब बीच-बचाव करने आईं तो उन्हें भी चोटें आईं। सूचना मिलते ही खुखुंदू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों पक्षों में जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा है।
चाकूबाजी में राजकुमारी देवी को गंभीर घाव देखते हुए
डॉक्टरों ने उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुरुषोत्तम और कृष्ण मुरारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
06 Aug 2025 04:13 pm