3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब तक तैयार होगा, कितनी लागत लगेगी? नितिन गडकरी ने दिया जवाब

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून तक का एक्सप्रेसवे कब तक तैयार होगा? साथ ही इसको बनाने में कितना खर्च आएगा? इसको लेकर संसद में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दिया है।

Gorakhpur Siliguri Expressway
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जल्द होगा तैयार। फोटो सोर्स-AI

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून तक का एक्सप्रेसवे जल्द ही बनकर तैयार होने जा रहा है। इसको लेकर संसद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी बात कही।

अक्टूबर तक बन जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

नितिन गडकरी ने राज्यसभा सासंद नरेश बंसल के सवाल में संसद में कहा कि दिल्ली से देहरादून तक के एक्सप्रेसवे का काम इस साल अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। इसको लेकर निर्माण कार्य जारी है। एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों का काम पूरा हो गया है। राज्यसभा में ये जानकारी बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनने में कितनी लागत आई

दरअसल, राज्यसभा में सांसद बंसल ने दिल्ली से देहरादून तक के एक्सप्रेसवे के निर्माण और कार्य की लागत को लेकर जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 11,868 करोड़ रुपये इस परियोजना की कुल लागत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुल 17,913 पेड़ों को काटा गया है। साथ ही इन पेड़ों की जगह दूसरी जगह 157 हेक्टेयर जमीन पर पौधे रोपे जाने की बात भी उन्होंने कही।

लोगों के समय की होगी बचत

बता दें इस परियोजना के जरिए देहरादून से दिल्ली तक की दूरी घट जाएगी। साथ ही लोगों के समय की भी बचत होगी। ये एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट माना जा रहा है।