ढेला क्षेत्र के अशोका टाइगर ट्रेल और कॉर्बेट व्यू रिसॉर्ट परिसरों में बनी दो मजारों तथा ढिकुली के ला पर्ल रिसॉर्ट में बनी एक मजार को प्रशासन ने ध्वस्त किया। सभी मजारें बिना किसी वैध अनुमति के रिसॉर्ट परिसरों में बनाई गई थीं। कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, वन विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया, “ढेला और ढिकुली क्षेत्र में अवैध रूप से बनी तीन मजारों को ध्वस्त किया गया। इनमें दो ढेला और एक ढिकुली के रिसॉर्ट परिसर में थीं। ये मजारें बिना अनुमति के कब्जा कर बनाई गई थीं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। भविष्य में ऐसी अवैध मजारों की जानकारी मिलने पर भी सख्ती से कार्रवाई होगी। कानून के दायरे में रहते हुए किसी को भी अवैध कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि अवैध निर्माण, खासकर धार्मिक आड़ में अतिक्रमण, किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई के पीछे लंबे समय से मिल रही शिकायतें और क्षेत्र में अवैध धार्मिक ढांचों का बढ़ता दबदबा प्रमुख कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है। उनका कहना है कि कॉर्बेट पार्क के आसपास ऐसे निर्माणों से जंगलों को नुकसान पहुंचता है और धार्मिक सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है। रामनगर के आसपास अन्य मजारों की भी जांच की जा रही है। वन क्षेत्र, रिसॉर्ट परिसर, नदी किनारे और संवेदनशील स्थानों पर बने अवैध ढांचों की सूची तैयार की जा रही है, जिन पर जल्द कार्रवाई संभव है।
Published on:
03 Aug 2025 05:39 am