3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चमोली में हादसा, सेना के जवानों से भरी बस पलटी, 7 जवान घायल

उत्तराखंड के चमोली में एक प्राइवेट कंपनी की बस हादसे का शिकार हो गई। इस बस में भारतीय सेना के 31 जवान सवार थे। हादसे में बस चालक समेत 7 जवान घायल हो गए।

Symbolic Image.

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बद्रीनाथ हाईवे पर सेना के जवानों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 जवान और बस चालक समेत कुल 7 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

यह हादसा नंदप्रयाग के पास सोनला में हुआ, जब एक प्राइवेट कंपनी की बस जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रही थी। बस में चालक के अलावा भारतीय सेना के 31 जवान सवार थे। अचानक अनियंत्रित होकर बस सड़क पर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए प्राथमिक उपचार के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा। गंभीर रूप से घायल जवानों और बस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

इस घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगड तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।