13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पेयजल समस्या पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

ईओ का कहना है कि पानी की व्यवस्था जलदाय विभाग करें या नगरपालिका करें। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। पानी की व्यवस्था करना सभी का कर्तव्य है।

water problem
लवाण. पानी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करती महिलाएं।


दौसा.लवाणउपखण्ड मुख्यालय स्थित बाड्या की ढाणी में पानी की समस्या को लेकर सोमवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हाथों में खाली बर्तन लहराकर जलदाय विभाग के खिलाफ नारे लगाकर विरोध- प्रदर्शन किया।

आशा देवी, अनिता, तुलसी, सुनिता और पूजा देवी ने बताया कि ढाणी में पानी का कोई स्त्रोत नहीं है। महिलाओं ने पालिकाध्यक्ष को फोन किया तो उनके प्रतिनिधि ने यह कहकर टरका दिया कि पानी पिलाने व टैंकर से पानी सप्लाई करने का काम जलदाय विभाग का है। यह उनका काम नहीं है। यह सुनकर महिलाएं स्टेट हाइवे पर जाम लगाने के लिए जाने लगी।

तभी नगरपालिका के ईओ समयसिंह मीना ने फोन पर बात करके कहा की जलदाय विभाग से बात कर टैंकरों से जलापूर्ति शुरू कराएंगे। तब जाकर महिलाएं शांत हुई। महिलाओं ने कहा कि ढाणी में नियमित सुबह और सांयकाल को पानी की टैंकर की व्यवस्था होनी चाहिए। पहले हैंडपपं से पानी भरकर लाते थे, लेकिन जलस्तर गहराने से हैंडपंप भी पानी की जगह हवा फेंक रहे हैं।इससे पीने के पानी की समस्या हो रही है। टैंकर मंगवाकर घरों में काम चलाना पड़ रहा है।