दौसा। बांदीकुई क्षेत्र को अब दिल्ली-मुबंई और बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे से सीधी कनेक्टीविटी मिल सकेगी। क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने द्वारापुरा इंटरचेंज कट को लेकर मंजूरी दे दी हैं। इसको लेकर एनएचएआई ने आदेश जारी कर दिए हैं।
एनएचएआई के सहायक कार्यकारी अभियंता (बीपीएसपी और राजमार्ग) अवंतिका राठौड़ की ओर से शुक्रवार को स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र का एक्सप्रेस वे से सीधा जुड़ाव हो सकेगा। साथ ही दौसा जिले को एक ओर इंटरचेंज कट मिल गया हैं।
एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार यह इंटरचेंज करीब साढ़े 16 करोड़ लागत से छह महीने में बनाया जाएगा। मानसून का दौर कम होने पर तुरंत इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ रैंप बनाए जाएंगे। जिन पर ही टोल केबिन लगाए जाएंगे। हालांकि द्वारापुरा इंटरचेंज से अलवर- सिकंदरा मेगा हाइवे की कनेक्टिविटी को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई हैं।
द्वारापुरा इंटरचेंज की मंजूरी से क्षेत्र के लोगों का एक्सप्रेस-वे के जरिए प्रदेश की राजधानी जयपुर, देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। क्षेत्र के लोगों व मेहंदीपुर बालाजी सहित अन्य धार्मिक स्थलों के श्रद्धालुओं और आभानेरी सहित अन्य पर्यटन स्थलों के सैलानियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।
विमलेश द्वारापुरा ने बताया कि पहले तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस मे आस पास के कई गांवों की जमीन अधिग्रहण की गई। इसके बाद जो शेष बची, वह नए जयपुर हाईवे में चली गई, अब कट की सौगात क्षेत्र के लिए लाभदायक साबित होगी। जिला परिषद सदस्य केशर देवी ने बताया कि बांदीकुई से भेड़ोली की दूरी 30 किलोमीटर दूर है, लोगों को फेरा लगाकर जाना पड़ता है। अब कट की स्वीकृति मिलने से लाभ होगा। सियाराम फौजी देलाड़ी ने बताया कि क्षेत्र के विकास को गति मिल सकेगी। मेहंदीपुर बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा। अभी तक श्रद्धालु पिनान कट से उतरकर महुवा होकर या फिर रेणी बैजूपाड़ा होकर बालाजी जा रहे थे।
गौरतलब है कि इंटरचेंज की मांग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही उठती आई हैं। इसको लेकर कई बार स्थानीय लोग आंदोलन भी कर चुके हैं। द्वारापुरा- श्यामसिंहपुरा में धरने के दौरान एक व्यक्ति की आकस्मिक मौत भी हो गई थी। जिस पर धरनार्थियों ने शव के साथ प्रदर्शन भी किया था। जिस पर सांसद मुरारीलाल मीणा, क्षेत्रीय विधायक भागचंद सैनी टांकडा़, पूर्व विधायक गजराज खटाणा मौके पर पहुंचे थे। टांकडा़ ने इंटरचेंज को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एनएचएआई, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित विभाग के अधिकारियों से कई बार मुलाकात कर इसकी मांग उठाई थी। इंटरचेंज की स्वीकृति मिलने पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया गया हैं।
द्वारापुरा इंटरचेंज की मंजूरी के आदेश जारी हो चुके हैं। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। करीब साढ़े 16 करोड़ की लागत से यह इंटरचेंज बनकर तैयार होगा।
भरत सिंह जोईया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई दौसा
Published on:
02 Aug 2025 09:11 am