6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: ‘भारी बारिश की चेतावनी के कारण बंद रहेगें स्कूल’, इस शहर में कलक्टर के नाम से फर्जी आदेश हुआ वायरल…

Dausa School Fake Holiday Order Viral: आदेश पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार का नाम और हस्ताक्षर भी दर्ज थे।

दौसा

Jayant Sharma

Aug 01, 2025

Dausa School Holiday Fake Order Viral - Patrika

Dause School News: दौसा जिले में भारी बारिश की चेतावनी को लेकर 1 अगस्त 2025 के लिए कथित अवकाश संबंधी एक सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस आदेश में लिखा गया था कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट के चलते जिले के सभी सरकारी व गैर.सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार का नाम और हस्ताक्षर भी दर्ज थे।

हालांकि, वायरल होते ही प्रशासन और शिक्षा विभाग सतर्क हो गया। टीम आरएसएफ यानी राजस्थान स्कूल फैक्ट्स, ने इस आदेश को फर्जी करार देते हुए तत्काल स्पष्टीकरण जारी किया। टीम ने स्पष्ट किया कि यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है और भ्रम फैलाने की साजिश है। टीम ने यह भी कहा कि सभी स्कूल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खुले रहेंगे और कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित होंगी।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा दौसा ने भी वायरल आदेश को फर्जी बताया और सभी विद्यालयों को निर्देश दिए कि वे इस फर्जी आदेश के भ्रम में न आएं और नियमित संचालन जारी रखें।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जो आदेश वायरल किया गया है, वह असली सरकारी लेटरहेड पर बना प्रतीत होता है, लेकिन इसकी जांच करने पर कई त्रुटियाँ और प्रमाणिकता की कमी पाई गई। यह किसी शरारती तत्व द्वारा फैलाया गया भ्रम है।
जिला कलेक्टर कार्यालय ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार का फर्जी आदेश बनाना और प्रसारित करना आईटी एक्ट और आपदा प्रबंधन कानून के अंतर्गत गंभीर अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हांलाकि लैटर पर दौसा कलक्टर देवेन्द्र कुमार के हस्ताक्षर भी किए गए हैं।