राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को डूंगरपुर आएंगे। वे विधायक रामबिलास मीणा के जन्मदिन और बिल्व पत्र समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लगातार दूसरे वर्ष विधायक के जन्मदिन पर उनके गांव डूंगरपुर आ रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ईसरदा परियोजना के पैकेज 3 अ (लालसोट) के तहत करीब 349 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यो का शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात भी देेंगे।
सोमवार दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री हेलीकाॅप्टर से डूंगरपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह रौठाड़ समेत नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर रविवार को तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी रही। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सागर राणा भी डूंगरपुर में मौजूद रहे एवं कार्यक्रम की तैयारियों एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे।
डोम, हेलीपेेड, पार्किंग एवं जीमण स्थलों का निरीक्षण करते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए। रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से आई विशेष सुरक्षा टीम ने प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी, सतपाल मीना, सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष राकेश जोशी, डॉ. शंभूलाल कुई वाला, रुपसिंह सूरतपुरा, अशोक हट्टिका, अनिल बैनाड़ा, पूरण खाड्या, रामसिंह कांकरिया समेत कई नेताओं ने भी तैयारियों का जायजा लिया। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए डूंगरपुर जाने वाले रोड के दोनों ओर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
गांव में 70 हजार लोगों के जीमण का प्रबंध किया जा रहा है, इसके लिए दर्जनों हलवाई भोजन सामग्री तैयार करने में जुट गए हैं। सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीना ने भी अपनी टीम के साथ डूंगरपुर पहुंच कर भोजन की तैयारियों का जायजा लेकर सामग्री के बारे में जानकारी ली। भोजन व्यवस्था के लिए एक अलग डोम बनाया गया है, जहां एक साथ 8 हजार लोग भोजन ग्रहण कर सकते हैं।
जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डूंगरपुर गांव में दोपहर दो बजे किसान सम्मेलन, शिलान्यास कार्यक्रम एवं धन्यवाद समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे 349.86 करोड़ रुपए की ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
यह वीडियो भी देखें
जिला कलक्टर ने बताया कि इस परियोजना के तहत चोडियावास, रामसिंहपुरा, लहरी का वास, श्री रामचंद्रपुरा, सींगपुरा, कल्याणपुरा, गोपालपुरा, कालूवास, ढोलावास (डूंगरपुर), रामसर, मानपुरा, अरन्या खुर्द, दाबर कलां, चंदावास, सूरजपुरा, बिडोली, दयालपुरा, श्रिया, रामसिंहपुरा, अनोपुरा, श्यामपुरा खुर्द, जसिंगपुरा, मतलाना, छोनड़यिवास, श्रीरामपुरा, देओली, नांगल अभैपुरा, खातवा, कल्याणपुरा, बागरी, किशोरपुरा, खानपुर, दिवांचाली खुर्द, महाराजपुरा, बिहारिपुरा, शाहपुरा, नगड़यिवास, श्योनन्दा, रालावास, रान्हो, पपलाज माता, नारायणपुरा, माधोपुरा, चानसेन एवं सूरतपुरा उच्च जलाशय बनाए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि परियोजना में 302 गांवों एवं लालसोट शहर के 33 हजार 460 घरों में नल कनेक्शन कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत 250 किलोलीटर से 2750 किलोलीटर क्षमता के आठ स्वच्छ जलाशयों का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार इन्डावा (रीन्हो), टोडा टेकला, भगवतपुरा (लाड़पुरा), डिडवाना, पितलवास (अरनिया खुर्द) में पम्प हाउस बनेंगे।
Updated on:
04 Aug 2025 07:00 am
Published on:
04 Aug 2025 06:00 am