3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: ‘कम से कम 50 साल तो खड़ी रहेगी बिल्डिंग’, इमारत के उद्घाटन समारोह में बोले राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

राजस्थान के दौसा जिले में एक इमारत के उद्घाटन समारोह में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन ने अपने भाषण के दौरान झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे पर बड़ी बात कही है।

दौसा

Kamal Mishra

Jul 31, 2025

Chief Justice of Rajasthan High Court
राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन (फोटो- पत्रिका)

दौसा। जिले में एक इमारत के उद्घाटन समारोह में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन ने अपने भाषण के दौरान झालावाड़ स्कूल हादसे पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जिस भवन का वे उद्घाटन कर रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि वह 50 साल तक खड़ा रहेगा।

दरअसल, दौसा जिला न्यायालय परिसर में एक नवर्निमित भवन का गुरुवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अखबारों में पढ़ा और सुना कि स्कूल का भवन गिर गया और मासूमों की जान चली गई। वे आशा करते हैं कि पीडब्ल्यूडी ने इस भवन में ऐसे प्रयास किए होंगे कि कम से कम 50 साल तो खड़ा रहे।

कोर्ट के पुजारी वकील- चीफ जस्टिस

चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारे दिमाग में ये होना चाहिए कि हम जो कुछ भी काम करें, उसे दिल लगाकर करें। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट को न्याय का मंदिर कहते हैं। मंदिर में पुजारी भी होते हैं, वो यहां एडवोकेट्स हैं।

न्याय की गुहार लेकर आए व्यक्ति की पुकार को वकील ऐसे रखें कि ईश्वर से उन्हें जो चाहिए, वह मिले। उन्होंने कहा कि सर्वशक्तिमान भगवान है, उन पर पूरा विश्वास है। जो भी होता है, भगवान करता है। हम सिर्फ उनकी कठपुतली हैं।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि भगवान शरीर और आत्मा का इस्तेमाल अपना संदेश देने के लिए करते हैं। शायद भगवान ने ही राजस्थान के लोगों को न्याय देने के लिए उनके शरीर और आत्मा को चुना। इस दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश संजीवप्रकाश शर्मा और न्यायाधीश समीर जैन ने भी विचार व्यक्त किए। मुख्य न्यायाधीश ने शाम को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर दर्शन भी किए।