MP News: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त पड़ गया है। दतिया जिले में भोर तीन बजे से ही बारिश हो रही है। सुबह 11 बजे तक 3.14 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सिंध और बेतवा नदियों के उफान पर आने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। सिंध नदी के खतरे के निशान से चल रही है।
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने भारी बारिश को देखते हुए जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों की 31 जुलाई और 1 अगस्त तक का अवकाश घोषित कर दिया है।
बेतवा नदी के पास मौजूद बसई क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात प्रशासन की ओर से करीब 20 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
Published on:
31 Jul 2025 04:42 pm