5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भाजपा नेताओं पर कलेक्टर ने लिया एक्शन, लाखों रुपए का है मामला

collector action: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के पूर्व जिला अध्यक्ष के करीब 7.97 लाख समेत कई बीजेपी नेताओं पर लाखों रुपए बकाया हैं। इस पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। (mp news)

दतिया

Akash Dewani

Jul 25, 2025

bjp leaders electricity dues arms license suspended datia collector action mp news
bjp leaders electricity dues arms license suspended datia collector action mp news

collector action: हथियारों का शौक रखने वाले भाजपा नेताओं ने लाखों रुपए के बिजली का बिल जमा नहीं किया। इन भाजपा नेताओं पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शस्त्र लाइसेंस निलंबित (arms license suspended) कर दिए हैं। उधर कलेक्टर के पूर्व स्टेनों ने अपने रसूख के चलते बिजली कंपनी में 1.57 लाख रुपए का बिल जमा नहीं किया।

उधर दतिया के नवागत कलेक्टर ने जैसे ही उन्हें स्टेनों की सीट से हटाया, उसके बाद बिजली कंपनी ने कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा, तो कलेक्टर ने उनकी बंदूक का भी लाइसेंस निलंबित कर दिया। उधर भाजपा नेता गुरुवार को देरशाम पार्टी संगठन के नेताओं और अधिकारियों को फोन लगाते नजर आए। (bjp leaders electricity dues)

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष कई वर्षों ने भरा बिल

भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल पुरोहित ने पिछले कई वर्षों से बिजली का बिल नहीं भरा। हालात यह थे कि बिजली कंपनी ने कई बार इन्हें नोटिस भी जारी किया, लेकिन उसके बाद भी नेतागिरी के रौब के चलते वह बिल जमा नहीं कर रहे थे। उधर बिजली कंपनी ने उनके ऊपर 2.65 लाख रुपए की रिकवरी निकाली है, लेकिन वह बिल जमा करने को तैयार नहीं थे। इस वजह से कलेक्टर ने उनका शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित (arms license) कर दिया है। उधर राहुल का कहना है कि उन्होंने अपने मकान का बिल जमा कर दिया है। दूसरे मकान में उनका छोटा भाई शिवम पुरोहित रहता है। उसका बिल बकाया है। मेरा शस्त्र लाइसेंस गलत तरीके से निलंबित किया गया है।

इन पर भी हुई कार्रवाई

बिजली कंपनी का अरविंद यादव पुत्र जयेंद्र यादव पर 2.19 लाख रुपए का बिजली का बिल बकाया था। जिनका लाइसेंस निलंबित किया गया है। लक्ष्मीनारायण दांगी पुत्र मुंकुदी लाल पर 2.90 लाख रुपए का बिजली का बिल बकाया है।, पूरन सिंह परमार पुत्र सुमंत परमार 2.36 लाख रुपए का बिल बकाया है। आशा राम राय पुत्र रामप्रसाद महाजन पर 2.28 लाख, नंद किशोर पुत्र हल्कू पर 4.66 लाख और रोहित शर्मा पुत्र महेश चंद्र शर्मा 1.82 लाख रुपए का बिजली का बकाया था। जिनका भी शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया है। उधर संतोष यादव पुत्र बाबू लाल यादव पर 6.62 लाख रुपए, रामदयाल पुत्र दरयाब लोधी 1.61 लाख रुपए, पर्वत सिंह पुत्र भैरव सिंह 2.17, बृजकिशोर पुत्र नारायण दास कर्मी पर 1.64 लाख रुपए का बकाया होने की वजह से इनका शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। (mp news)