5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अब एडवांस में देना होगा बिजली बिल, ‘प्रीपेड मीटर’ लगाने की प्रक्रिया शुरू

advance electricity bill payment: शासन के निर्देश पर बिजली कंपनी के अमले ने जगह-जगह प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बकायदारों की समस्या से निजात पाने के लिए उठाया गया कदम। (mp news)

दतिया

Akash Dewani

Aug 02, 2025

advance electricity bill payment prepaid meters government offices datia mp news
advance electricity bill payment prepaid meters government offices datia mp news (Patrika.com)

advance electricity bill payment: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सरकारी विभागों को अब दफ्तरों में उपयोग की जाने वाली बिजली बिल की राशि का अग्रिम भुगतान करना होगा। यानि बिजली के उपयोग से पहले राशि जमा करनी होगी। इसके लिए शासन के निर्देश पर बिजली कंपनी के अमले ने जिला मुख्यालय के अलावा सेंवढ़ा एवं भाण्डेर क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों में प्रीपेड मीटर (prepaid meters) लगाने की प्रक्रिया शुरु की है। (mp news)

प्रीपेड बिजली मीटर लगने के उपरांत सरकारी विभागों पर बजट के अभाव में बड़े स्तर पर बिल राशि के बकाया होने की समस्या से बिजली कंपनी को निजात मिलेगी। बकाया रहने वाली बड़ी राशि की वसूली करने में होने वाली फजीहत से बिजली कंपनी को निजात मिलेगी। इसके लिए सरकारी विभाग प्रमुखों को बजट के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

जिला मुख्यालय से हुई प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत

प्रीपेड मीटर लगाए जाने की शुरुआत जिला मुख्यालय पर संचालित सरकारी विभागों से की जाएगी। बिजली कंपनी अधिकारियों के मुताबिक सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड विद्युत मीटर लगना शुरु हो गए हैं। शहर में करीब 200 प्रीपेड विद्युत मीटर लगाए जाएंगे, इनमें से अभी तक कुल 160 प्रीपेड विद्युत मीटर लगा दिए गए हैं। वहीं सेवढ़ा एवं भाण्डेर क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों में लगभग 300 प्रीपेड मीटर लगाए जाने की तैयारी है। (mp news)

इन कस्बों में के सरकारी दफ्तर किए चिंहित

दतिया, सॅवढ़ा एवं भाण्डेर के अलावा बडौनी, बसई, इंदरगढ़, भगुवापुरा, सोनागिर, उदगवां, थरेट, पंडोखर, लांच एवं गोराघाट कस्बे के सरकारी दफ्तरों को प्रीपेड वि‌द्युत कनेक्शन के लिए सूचीबद्ध किया है। उपरोक्त इलाकों में लगभग 300 कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रीपेड कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया 30 दिनों तक चलेगी। यानि 16 सितंबर तक कनेक्शन सभी सरकारी कार्यालयों में कर दिए जाएंगे। प्री-पेड मीटर बिजली कंपनी के अमले को लगाना है। बिजली कंपनी अधिकारियों का मानना है कि सरकारी दफ्तरों में प्री-पेड मीटर लगने के बाद कंपनी के वसूली ग्राफ में अपेक्षित सुधर आएगा।

आम उपभोक्ता के घरों और प्रतिष्ठानों पर लगेंगे प्रीपेड मीटर

बिजली अधिकारियों के अनुसार आम उपभोक्ताओं के घर एवं प्रतिष्ठानों पर प्रीपेड विद्युत मीटर (prepaid meters) लगाने की प्रक्रिया सितंबर माह से शुरु होगी। इसके तहत शहर में 20 हजार से अधिक प्रीपेड मीटर लगाए जाने की तैयारी की गई है। शहर में मीटर लगाए जाने का काम पूरा होने के उपरांत सेंवढ़ा एवं भाण्डेर विकास खंड अंतर्गत आम उपभोक्ताओं के घर तथा प्रतिष्ठानों पर प्रीपेड मीटर लगाने का सिलसिला आगे बढ़ेगा।

मीटरों के लगने से वसूली सुधरेगी

प्रीपेड मीटर सरकारी दफ्तरों में लगाए जाने के बाद आम उपभोक्ता के घरों और दुकानों पर लगाने की प्रक्रिया शुरु करेंगे। इन मीटरों के लगने से बिजली कंपनी की वसूली सुधरेगी। इसके लिए तेजी से काम कराया जा रहा है।
ओपी आर्य, प्रबंधक शहर, मप्रमक्षेविविकं. दतिया

फैक्ट फाइल

160 प्रीपेड विद्युत मीटर लगे शहर के सरकारी दफ्तरों में
40 प्रीपेड मीटर लगाया जाना अभी बाकी है
190 प्रीपेड मीटर लगेंगे सेंवढ़ा क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में
110 प्रीपेड मीटर लगाए जांएगे भापुर क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों में