3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चांदी के आभूषणों को गलाकर बनाए जाएंगे सिक्के, श्रद्धालुओं के लिए होंगे उपलब्ध

Shardiya Navratri 2025: नवरात्र पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बड़े आकार के डस्टबिन लगाए जाएंगे। वहीं, खुले में भोजन बनाने व कचरा फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शारदीय नवरात्र पर्व 2025 (Photo source- Patrika)
शारदीय नवरात्र पर्व 2025 (Photo source- Patrika)

Shardiya Navratri 2025: आगामी शारदीय नवरात्र पर्व 2025 की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में टेम्पल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी, कलेक्टर कुणाल दुदावत, एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, टेम्पल कमेटी के सदस्य, पुजारीगण, जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Shardiya Navratri 2025: अव्यवस्था करने पर लगाया जाएगा जुर्माना

बैठक में दंतेश्वरी मंदिर परिसर, कॉरिडोर और रिवर फ्रंट की समग्र व्यवस्था की समीक्षा की गई। तय किया गया कि मंदिर परिसर और आसपास की सफाई व्यवस्था निजी संस्था को सौंपी जाएगी। रिवर फ्रंट और कॉरिडोर क्षेत्र में गंदगी फैलाने या किसी प्रकार की अव्यवस्था करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। नवरात्र पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बड़े आकार के डस्टबिन लगाए जाएंगे। वहीं, खुले में भोजन बनाने व कचरा फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नवरात्र पर्व के दौरान की जाएंगी ये व्यवस्थाएं

टेंट, पंडाल, प्रकाश व साउंड सिस्टम की व्यवस्था

फ्लेक्स, प्रचार सामग्री की छपाई

ज्योति कलश के लिए तेल-घी की खरीदी

पदयात्रियों की सुरक्षा हेतु ट्रकों का संचालन बंद

पेयजल, सफाई, शौचालय और चिकित्सा व्यवस्था

हवन-चंडी पाठ, भंडारा और विशेष दर्शन की सुविधा

पार्किंग, स्टॉल आवंटन और मंदिर के चारों ओर जिंक-जैक व्यवस्था

मावली परधाव और दशहरा पर्व हेतु सुरक्षा बल व वाहनों की व्यवस्था

आयोजन पर भी लिए गए निर्णय

मांईजी के चांदी के आभूषणों को गलाकर सिक्कों के रूप में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इसके अलावा मंदिर की वेबसाइट का नवीनीकरण, आरती का लाइव प्रसारण, मंदिर प्रांगण में सोवेनियर शॉप, सोलर पैनल की व्यवस्था, मंदिर से भैरव मंदिर तक परिक्रमा पथ, आवराभाटा व जिया डेरा में पुजारियों के ठहरने की व्यवस्था, मंदिर परिसर में फुटब्रिज निर्माण, डकनी नदी घाट पर संध्या आरती की तर्ज पर आरती आयोजन पर भी निर्णय लिए गए।

विषयों पर भी लिए गए निर्णय

Shardiya Navratri 2025: बैठक में मंदिर परिसर में बरसात के पानी की निकासी, कॉरिडोर में जलजमाव की समस्या, माईजी की जमीन पर बनी दुकानों का किराया, नारियल दुकानों का नियमन, मंदिर की पुरानी और जर्जर संरचनाओं की मरम्मत, अतिरिक्त पुजारियों व सेवादारों की नियुक्ति जैसे विषयों पर भी निर्णय लिए गए। अंत में निर्णय लिया गया कि आगामी सितंबर माह में पुन: समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अब तक हुई तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी।