3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: रामविचार नेताम का निर्देश… लापरवाह अधीक्षक हटेंगे, आश्रमों में मिलेगी बेहतर सुविधा

CG News: बैठक में मंत्री नेताम ने जैविक खेती और कोदो-कुटकी जैसी पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

छात्रावासों की गुणवत्ता प्राथमिकता (Photo source- Patrika)
छात्रावासों की गुणवत्ता प्राथमिकता (Photo source- Patrika)

CG News: आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। उन्होंने छात्रावासों में बच्चों के समग्र विकास को प्राथमिक जिम्मेदारी बताते हुए अधिकारियों को आश्रमों का नियमित निरीक्षण करने और सभी सुविधाएं गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

CG News: पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधीक्षकों को तत्काल हटाया जाए और सभी सामग्री की खरीदी जेम पोर्टल से ही हो। साफ-सफाई, सुरक्षा, बिजली, पेयजल और पौधरोपण जैसी व्यवस्था पर विशेष जोर देने को कहा। बैठक में मंत्री नेताम ने जैविक खेती और कोदो-कुटकी जैसी पारंपरिक फसलों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीज, खाद वितरण में पारदर्शिता रखने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा।

युवाओं को उद्यानिकी व कृषि उद्यमिता से जोड़े

CG News: तीनों जिलों में बीज भंडारण व वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने युवाओं को उद्यानिकी व कृषि उद्यमिता से जोड़ने की बात कही। बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।