6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

2025 के सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को रहा, 50 हजार लोगों ने किए दर्शन

2025 के सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को रहा, 50 हजार लोगों ने किए दर्शन

दमोह

Samved Jain

Aug 05, 2025

२०२५ के सावन का अंतिम सोमवार ४ अगस्त को रहा, 50 हजार लोगों ने किए दर्शन
२०२५ के सावन का अंतिम सोमवार ४ अगस्त को रहा, 50 हजार लोगों ने किए दर्शन


दमोह. सावन के आखिरी सोमवार को जिलेभर में दिनभर धार्मिक माहौल बना रहा। शहर से लेकर गांवों तक शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। हर गली मोहल्ले में स्थित शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, जलाभिषेक और भजन कीर्तन के आयोजन हुए।
जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम बांदकपुर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अल सुबह 4 बजे से ही भक्त कतारों में खड़े होकर बारी-बारी से भगवान शिव के दर्शन कर रहे थे। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने दूध, जल, बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर भोलेनाथ का अभिषेक किया। भीड़ का आलम यह रहा कि मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। अनुमान के मुताबिक दिनभर में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया।
इसी तरह शहर के जटाशंकर मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। यहां मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने झूल, खान पीने के स्टॉल और खरीदारी का आनंद लिया। मंदिरों में जगह-जगह भजन-कीर्तन की स्वर लहरियां गूंजती रहीं और चारों ओर हर-हर महादेव के जयघोष सुनाई देते रहे। प्रशासन और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।