तेंदूखेड़ा के थाना क्षेत्र में सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे-15 पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई, जिससे कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और टक्कर से पेड़ भी उखड़ गया। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुलने से सभी यात्री सुरक्षित बच गए, वरना हादसा बेहद जानलेवा साबित हो सकता था।
कारबम्हौरी की घाट पर पहुंचते ही अंधे मोड़ पर एक जंगली जानवर के अचानक सामने आ जाने से अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद कार में सवार सभी लोग वाहन को वहीं छोड़कर दूसरे वाहन से सागर के लिए रवाना हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 100 टीम मौके पर पहुंची और कार की जांच कर उसे सड़क किनारे सुरक्षित किया। पुलिस का कहना है कि इस स्थान पर पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर 20 से अधिक खतरनाक अंधे मोड़ हैं जहां संकेत बोर्ड या चेतावनी चिह्नों का अभाव है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और कार के चालक व सवारों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
11 Jul 2025 02:06 am