6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दमोह के पीजी कॉलेज में यूजी में प्रवेश 14 अगस्त तक, अभी करें आवेदन

दमोह के पीजी कॉलेज में यूजी में प्रवेश 14 अगस्त तक, अभी करें आवेदन

दमोह

Samved Jain

Aug 05, 2025

Private medical college fee hike NRI management quota India
कर्नाटक के निजी मेडिकल कॉलेजों ने एनआरआई कोटे की मेडिकल सीटों की फीस बढ़ा दी है। ( फोटो: X Handle careers360.)

दमोह. हायर सेकेंडरी में ५० प्रतिशत रिजल्ट आने के बाद द्वितीय अवसर परीक्षा का रिजल्ट अब आ चुका है। जिसमें ९० प्रतिशत से अधिक बच्चों ने सफलता हासिल की है। ऐसे विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए एक्स्ट्रा सीएलसी राउंड शुरू किया गया है। जो कि १४ अगस्त तक चलेगा। इसके तहत छात्र अपने विषय अनुसार प्रवेश ले सकेगा। हालांकि, उसे उन विषयों को लेकर जरूर समझौता करना होगा, जिनकी सीटें फिलहाल भर चुकी हैं। मौजूदा समय में सबसे बड़े पीजी कॉलेज में ५० प्रतिशत से अधिक सीटें खाली होना बताया जाता है। पीजी के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया ३ अगस्त तक रहेगी। सोमवार से यूजी के लिए आवेदन बढऩे की उम्मीद कॉलेज प्रबंधन को है।

ऑफ लाइन नहीं सिर्फ ऑनलाइन हो रहे आवेदन
उच्च शिक्षा विभाग की ई-प्रवेश प्रक्रिया में शुरुआत से ही जो तकनीकी खामियां सामने आई थीं, वह अब भी जारी हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने १४ जुलाई को सीएलसी के लिए जो गाइडलाइन जारी की थी, उसमें यूटर्न ले चुकी है। अब कॉलेज लेवल पर एडमिशन प्रक्रिया ऑफलाइन नहीं होगी। स्टूडेंट को एडमिशन के लिए पहले जैसे ही पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कॉलेज के बाहर ही करनी होगी। अब न तो कॉलेज में फार्म की हार्डकॉपी लेकर आना है और न ही सीएलसी एक्स्ट्रा राउंड का अतिरिक्त फार्म भरकर कॉलेज में जमा करनी की जरूरत है, क्योंकि उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से एडमिशन की पूरी प्रक्रिया अपने हाथों में ले ली है। अब स्टूडेंट को पहले की तरह ही ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगे की प्रक्रिया को अंजाम देना होगा। यहां याद रहे कि स्टूडेंट को अपने लॉगइन आईडी पर सीट आवंटन प्रदर्शित होने के बाद 24 घंटे के भीतर पूरी फीस जमा करना अनिवार्य है। समय सीमा में ऐसा न करने पर स्टूडेंट को फिर से चॉइस फिलिंग करनी पड़ेगी।

रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट टाइम टेबल का रखें ध्यान
उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी सीएलसी एक्स्ट्रा राउंड प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय सारणी निर्धारित की है। जो यूजी के लिए १४ अगस्त तक चलेगी। इसे कई चरणों में बांटा गया है। पंजीकरण प्रारंभ करने की तिथि एवं समयए पंजीकरण की समाप्ति तिथि और समय, हेल्प सेंटर से फार्म का सत्यापन, ऑफर जारी होने का समयए छात्र द्वारा फीस भुगतान की तिथि, चॉइस हटाने की तिथि एवं समय आदि। इसकी पूरी सारिणी को भी पोर्टल और कॉलेज में भी चस्पा किया गया है।

वेरिफिकेशन की नहीं है जरूरत
स्टूडेंट को फार्म की हार्ड कॉपी लेकर कॉलेज में जमा करा वेरिफिकेशन कराने की जरूरत नहीं है। उसे पूरी जानकारी ई-प्रवेश पोर्टल पर स्टूडेंट लॉगइन आईडी से ही मिल जाएगी।
डॉ. आलोक जैन, प्राचार्य पीएमश्री पीजी कॉलेज दमोह