2 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

साढ़े तीन साल ICC बैन झेला, दो बार लिया संन्यास, अब इस खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

ZIM vs NZ: ब्रैंडन टेलर ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने से कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें छह शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए हैं।

Brendon Taylor
Brendon Taylor (Photo Credit - Zimbabwe Cricket)

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 7 से 11 अगस्त तक बुलवायो में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे ने अपने स्क्वाड में पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर को शामिल किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस क्रिकेटर की वापसी आईसीसी की एंटी करप्शन और एंटी डोपिंग की साढ़े तीन साल की सजा भुगतने के बाद हुई है। यह बता दें कि 39 वर्षीय टेलर को 2019 में एक भारतीय व्यवसायी से 15,000 डॉलर लेने की बात स्वीकार करने के बाद 2022 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन्होंने भारत में रहते हुए कोकीन लेने की बात स्वीकार की थी और दावा किया था कि बाद में इसका इस्तेमाल उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में ब्लैकमेल करने के लिए किया गया।

दो बार लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

वैसे तो ब्रैंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार संन्यास लिया था। उन्होंने पहली बार संन्यास आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2015 के बाद लिया था। इसके बाद 2021 में उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन बाद में उन पर आईसीसी के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 3.5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। ब्रैंडन टेलर ने सितंबर 2021 में अचानक सेवानिवृत्त होने के बाद से कोई प्रतिनिधि क्रिकेट नहीं खेला है

कोचिंग की तरफ था रुझान, फिर..

ब्रैंडन टेलर ने बैन समाप्ति के बाद कोचिंग में करियर बनाने का विचार किया था, लेकिन जिम्ब्बावे क्रिकेट के एमडी गिवमोर मकोनी ने उन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के इरादे से उन्हें फिर से खेलने के लिए मना लिया। 2027 वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी के संबंध में उन्होंने कहा, "पिछले डेढ़ साल निश्चित रूप से मेरी वापसी के लिए समर्पित रहा। मैंने बहुत काम किया है, फिटनेस से लेकर तकनीकी पक्ष और आहार तक, और मैं बहुत अधिक दुबला, फिट और मानसिक रूप से मजबूत महसूस कर रहा हूं। यह केवल संयम के माध्यम से ही संभव हो पाया है।"

ब्रैंडन टेलर के करियर पर एक नजर

ब्रैंडन टेलर ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने से कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें छह शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 34 टेस्ट, 205 वनडे और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 9938 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ वह जिम्बाब्वे के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।