3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जब सो रहा था पूरा हिंदुस्तान, तब पाक गेंदबाजों को पीट रहा था एक ‘इंडियन’, खेल डाली अंधाधुन पारी

एबी डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भारत में इसलिए इतना प्यार मिलता है क्योंकि वह खुद एक इंडियन हैं। इसी इंडियन ने पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाजों को शनिवार की रात पानी पिला दिया।

AB Devilliers Samched hundred against pakistan champions (Photo- WCL 20025)
AB Devilliers Samched hundred against pakistan champions (Photo- WCL 20025)

वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स के फाइनल में शनिवार की रात को पाकिस्तान चैंपियंस का सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस से हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाएं। सरजील खान ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल थे। उमर अमीन ने 19 गेंद में 36 रनों के ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और तीन ही चौके शामिल थे तो आसिफ अली ने 15 गेंद में 28 रन कूट डाले।

20 ओवर में पाकिस्तान 195 तक पहुंचने में सफल रही। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 17वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। पाकिस्तान के दिग्गजों से सजी ये टीम साउथ अफ्रीका के सिर्फ हाशिम अमला 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर पाई। एबी डिविलियर्स और जेपी डुमनी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पहले ही मैच खत्म कर दिया। डीविलियर्स 120 रन बनाकर नाबाद रहे तो डुमनी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

9 विकेट से जीता खिताब

इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका चैंपियन से 9 विकेट से अपने नाम किया। आपको बता दे कि युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने से मना कर दिया था, जिसकी बदौलत पाकिस्तान चैंपियंस बिना खेले फाइनल पहुंच गई। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस मुकाबले में डिविलियर्स ने 60 गेंदों का सामना किया और 120 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे।

एबी डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भारत में इसलिए इतना प्यार मिलता है क्योंकि वह खुद एक इंडियन हैं। इसी इंडियन ने पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाजों को शनिवार की रात पानी पिला दिया और इतना पीटा कि मैच सिर्फ 16.5 ओवर में खत्म हो गया। इंडिया चैंपियंस भले ही सेमीफाइनल से हट गई थी लेकिन पाकिस्तान चैंपियंस की बुरी तरह हार और साउथ अफ्रीका की शानदार जीत ने भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया। डिविलियर्स को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह इस टूर्नामेंट के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाजे गए।