Team India: टीम इंडिया में जगह बनाना वैसे भी आसान नहीं होता है, लेकिन जिस तरह घरेलू, लीग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा क्रिकेटर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे कई अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी की राह मुश्किल हो गई है। इसमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनके लिए टीम इंडिया का दरवाजा लगभग बंद हो चुका है। ऐसे में ये क्रिकेटर्स कभी भी संन्यास लेते हैं तो किसी के लिए हैरानी की बात नहीं होगी। आइए, उन क्रिकेटर्स पर डालते हैं एक नजर--
35 वर्षीय युजवेंद्र चहल करीब दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अगस्त 2023 में आखिरी मैच खेला था, जो यह बताने के पर्याप्त है कि उनकी जगह पर चयनकर्ता युवा स्पिनर्स को तरजीह दे रहे हैं। उम्र और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल दिखाई पड़ रही है।
भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेलने वाले 31 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा है। भारत के लिए उन्होंने आखिरी मुकाबला जुलाई 2022 में खेला था, तब से वह टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन उनकी वापसी लगभग असंभव मानी जा रही है।
टीम इंडिया के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे घरेलू और लीग क्रिकेट में सक्रिय है और वर्तमान में युवा खिलाड़ियों को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बावजूद इसके भारतीय चयनकर्ता टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं देख रहे। टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं में अजिंक्य रहाणे फिट नहीं बैठ रहे। दलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें जगह नहीं दी गई, लिहाज यदि वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर दें तो किसी के लिए हैरानी की बात नहीं होगी।
2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे विजय शंकर को चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन उसके बाद वह टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। उनका घरेलू स्तर पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसे में उनकी टीम में वापसी की संभावना बेहद कम है।
दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चेतेश्वर पुजारा जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है, बावजूद इसके वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। मौजूदा वक्त में वह कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। 37 वर्षीय पुजारा की अब टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल है। पुजारा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला था।
42 वर्षीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार मैच फरवरी 2017 में खेला था। आठ साल से टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाने के बावजूद उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। टीम इंडिया में उनकी वापसी की संभावना बेहद कम है।
मनीष पांडे का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में निराशाजनक है, लिहाज 2021 के बाद से वह टीम इंडिया की योजनाओं में फिट नहीं हुए। ऐसे में संभव है कि वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
10 वनडे और 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दीपक हुड्डा जुलाई 2021 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन आला दर्जे का नहीं रहा है। ऐसे में 30 वर्षीय खिलाड़ी टीम इंडिया की भविष्य की योजनाओं में फिट नहीं बैठते हैं।
25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले हर्षल पटेल जनवरी 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हर्षल पटेल आईपीएल में भले ही विकेट चटकाने में कामयाब रहते हो लेकिन उनकी इकॉनमी चिंता बढ़ाने वाली रही है। साथ ही टीम इंडिया में युवा तेज गेंदबाजों की लंबी लिस्ट है, जो उन्हें कड़ी टक्कर देते दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी मुश्किल में दिखाई पड़ती है।
33 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2023 में खेला था। तब से वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं। वर्तमान में कई युवा तेज गेंदबाज टीम इंडिया की योजनाओं में हैं, ऐसे में उनकी वापसी बेहद मुश्किल है।
Published on:
06 Aug 2025 08:06 pm