ING vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आखिरी मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस बॉक्स बीच मुकाबले से बाहर हो गए और पूरा मैच छोड़ना पड़ा। इस खबर के कुछ देर बाद ही भारतीय टीम से भी एक खबर आई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीच सीरीज में टीम का साथ छोड़ दिया है। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पांचवें टेस्ट से आराम दिया था और अब उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेले और उन तीन में से दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम को इस सीरीज में सिर्फ एक मैच में अब तक जीत मिली है, जिसमें जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे।
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में तीन मैच खेले और 119.4 ओवर की गेंदबाजी की। यानी कुल 718 गेंद फेंके और 14 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 364 रन खर्च किए और दो बार पांच विकेट हॉल भी पूरा किया। हालांकि मोहम्मद सिराज ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी की और वह आखिरी मुकाबला भी खेल रहे हैं। सिराज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सभी मुकाबले खेले थे।
इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जहां इंग्लैंड ने ऐतिहासिक रन चेस कर जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया लेकिन टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया और भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की फिर से वापसी हुई। वह मैच भी भारतीय टीम हार गई। चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया और वह ड्रॉ पर समाप्त हुआ। आखिरी मुकाबले से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया और अब फिलहाल उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है।
Updated on:
01 Aug 2025 04:28 pm
Published on:
01 Aug 2025 04:21 pm