11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

45 गेंदे 0 रन! राशिद खान ने ये क्या कर दिया, फिरकी में फंसी वॉर्नर-विलियमसन की टीम

लंदन स्पिरिट ने 94 गेंदों में सिर्फ 80 रन बनाए और छह गेंद पहले ऑलआउट हो गई। जवाब में इस लक्ष्य को ओवल इन्विंसिबल्स ने बेहद आसानी से 69 गेंदों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत

Siddharth Rai

Aug 06, 2025

Rashid Khan takes three wickets in opening match of The Hundred (Photo - ESPNcricinfo)

London Spirit vs Oval Invincibles, The Hundred Mens Competition 2025: इंग्लैंड के प्रसिद्ध द हंड्रेड टूर्नामेंट का पहला ही मुक़ाबले बेहद रोमांचक रहा। यह मैच ओवल इन्विंसिबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया। इस मुक़ाबले में अफगानी स्पिनर राशिद खान की खतरनाक गेंदबाजी की मदद से ओवल इन्विंसिबल्स ने लंदन स्पिरिट को छह विकेट से हरा दिया।

इस मैच में लंदन स्पिरिट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि बिलकुल गलत साबित हुआ। टीम ने 94 गेंदों में सिर्फ 80 रन बनाए और छह गेंद पहले ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने 45 गेंदें डॉट खेलीं। उनकी लगभग आधी पारी डॉट बॉल्स में ही चली गई। टीम में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद थे। लेकिन ये कुछ खास नहीं कर पाये और दोनों 9-9 रन बनकर पवेलियन लौट गए।

लंदन स्पिरिट के लिए सबसे ज्यादा एश्टन टर्नर ने 14 गेंद पर 21 रन बनाए। ओवल इन्विंसिबल्स कि ओर से राशिद खान के खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी 20 गेंदों में 15 डॉट बॉल फेंकीं और सिर्फ 11 रन दिए। इस दौरान अफगानी स्पिनर ने तीन विकेट भी झटके। राशिद ने अपने शानदार प्रदर्शन से लंदन स्पिरिट के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

राशिद के अलावा सैम करन ने 19 गेंदों में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और 10 गेंदें डॉट फेंकी। वहीं बेहरेनडॉर्फ ने 1 विकेट, जॉर्डन क्लार्क ने 2 विकेट झटके। टॉम करन, नाथन स्वॉटर और विल जैक्स ने भी सटीक गेंदबाजी की और लंदन स्पिरिट के बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके नहीं दिए।

लंदन स्पिरिट द्वारा दिये गए 81 रनों के लक्ष्य को ओवल इन्विंसिबल्स ने बेहद आसानी से 69 गेंदों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ इन्विंसिबल्स ने इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। इस शानदार जीत में राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।