3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

डिविलियर्स ने मार-मारकर निकाला पाकिस्तान दम, साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से रौंदकर जीता WCL का खिताब

WCL 2025 के फाइनल में एबी डिविलियर्स के विस्‍फोटक शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से रौंदकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पिछला सीजन भारत ने जीता था।

भारत

lokesh verma

Aug 03, 2025

WCL 2025 Final
WCL 2025 Final: खिताब जीतने की खुशी मनाती साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीन शॉट)

WCL 2025 Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से रौंदकर खिताब अपने नाम कर लिया है। प्रोटियाज की जीत के हीरो कप्‍तान एबी डिविलियर्स रहे, जिन्‍होंने महज 60 गेंदों पर 120 रनों की विस्‍फोटक पारी में पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनका यह टूर्नामेंट का तीसरा शतक था। फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। साउथ अफ्रीका इस लक्ष्‍य को 16.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसान से हासिल कर लिया। डिविलियर्स को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

शरजील खान ने खेली 76 रनों की जबरदस्‍त पारी

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए ओपनर शरजील खान ने 76 रनों की जबरदस्‍त पारी खेली। लेकिन, उन्‍हें दूसरे छोर से किसी अन्‍य बल्‍लेबाज उतना साथ नहीं मिला, जिसकी पाकिस्तान को जरूरत थी। पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्‍यादा रन उमर अमीन ने 36 रन बनाए। इसके अलावा अन्‍य कोई 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका।

अंत तक टिके रहे ड्युमनी-डिविलियर्स

पाकिस्‍तान के 196 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस को कप्‍तान एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला ने विस्‍फोटक शुरुआत दी। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 72 रनों की पार्टनरशिप हुई। हासिम अमला 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी जेपी ड्युमनी डिविलियर्स के साथ अंत तक टिके रहे और 19 गेंदें शेष रहते साउथ अफ्रीका को खिताबी जीत दिलाई।

डिविलियर्स का शतक और ड्युमिनी का अर्धशतक 

एबी डिविलियर्स ने महज 60 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की विस्‍फोटक पारी खेली। जबकि जेपी ड्युमिनी ने 178.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 50 रनों की पारी खेली।