4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने दलीप ट्रॉफी में मचाई तबाही, मार -मार के गेंदबाजों का उतारा बुखार, जड़ा पहला शतक

संजू ने इंडिया बी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लाल गेंद के इस फॉर्मेट में उनका सफ़ेद गेंद वाला विध्वंसक रूप देखने को मिला है।

Sanju Samson Century, Duleep trophy 2024, India D vs India B: भारतोया विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड थ्री में जोरदार प्रदर्शन किया है। इंडिया बी और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले में संजू ने इंडिया डी की ओर से खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक लगाया है। यह संजू का दलीप ट्रॉफी में पहला शतक है।

संजू ने इंडिया बी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और लाल गेंद के इस फॉर्मेट में उनका सफ़ेद गेंद वाला विध्वंसक रूप देखने को मिला है। टेस्ट क्रिकेट में वनडे के अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए संजू ने मात्र 101 गेंद पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 106 रन ठोके। उनकी इस विस्फोटक पारी की मदद से इंडिया डी 349 रन बनाने में सफल रही।

पहली बल्लेबाजी करते हुए इंडिया डी की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन बाद में उनकी पारी लड़खड़ा गई। ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 95 गेंद में 8 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रीकर भरत ने 105 गेंद में 52 रनों की दमदार पारी खेली जबकि रिकी भुई ने 87 गेंद में 8 चौके की मदद से 56 रन बनाए।

कप्तान श्रेयस अय्यर डक पर आउट हुए। वहीं निशांत सिंधु ने 19 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा इंडिया डी का और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इंडिया बी के लिए नवदीप सैनी ने पांच, स्पिनर राहुल चहर ने तीन और मुकेश कुमार ने एक विकेट लिए।