6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गरीब छात्रा के लिए ऋषभ पंत बने ‘भगवान’, कॉलेज में दाखिले के साथ इतनी फीस भरकर जीत लिया दिल

Rishabh Pant helps Karnataka Girl Student: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत कर्नाटक की एक गरीब छात्रा ज्योति के लिए 'भगवान' से कम नहीं है। पंत छात्रा की कॉलेज फीस भरकर दाखिला दिलाने में मदद की है।

भारत

lokesh verma

Aug 06, 2025

Rishabh Pant helps Karnataka Girl Student
Rishabh Pant helps Karnataka Girl Student: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (बाएं) परिवार के साथ छात्रा ज्‍योति। (दाएं)। (फोटो सोर्स: IANS)

Rishabh Pant helps Karnataka Girl Student: बिलागी तालुक के रबाकवी गांव की रहने वाली ज्योति कनबूर मठ ने 12वीं क्लास में 83 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। ज्योति हायर एजुकेशन का सपना देख रही थीं, लेकिन आर्थिक तंगी बड़ी बाधा बन गई। ज्योति को कॉलेज में एडमिशन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। ज्योति के पिता तीर्थय्या गांव में एक छोटी-सी चाय की दुकान चलाते हैं। वह अपनी बेटी की शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। ये बात जब भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की फीस भरकर कॉलेज में दाखिला दिलाने में मदद की है। पंत के इस कदम ने लोगों का दिल जीत लिया है। उनके इस नेक काम की सराहना की जा रही है।

गांव के ठेकेदार से किया था मदद का अनुरोध

दरअसल, ज्‍योति ने गांव के एक स्थानीय ठेकेदार अनिल हुनाशिकट्टी से संपर्क किया। हुनाशिकट्टी से ज्योति को जामखंडी के बीएलडीई कॉलेज में बीसीए की सीट दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया। अनिल ने न केवल उसके दाखिले में मदद का वादा किया, बल्कि आर्थिक मदद का प्रबंध करने का आश्वासन भी दिया।

ऋषभ पंत ने भरी कॉलेज फीस

हुनाशिकट्टी ने बेंगलुरु में अपने दोस्तों से संपर्क किया। अनिल के दोस्त ऋषभ पंत के करीबी हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेटर को ज्योति के बारे में जानकारी दी। ऋषभ पंत तुरंत मदद के लिए आगे आए। 17 जुलाई को उन्होंने ज्योति की पहली सेमेस्टर की फीस के लिए 40 हजार रुपये सीधे कॉलेज के खाते में ट्रांसफर कर दिए, जिससे ज्‍योति की पढ़ाई शुरू हो सकी है।

'भगवान ऋषभ पंत को अच्छी सेहत दें'

ऋषभ पंत का आभार जताते हुए ज्योति ने कहा कि मैंने गलागली से 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) कोर्स करने का सपना देखा, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। मैंने अनिल हुनाशिकट्टी को इस बारे में बताया और उन्होंने बेंगलुरु में अपने दोस्तों से संपर्क किया, जिन्होंने मेरी स्थिति से ऋषभ पंत को अवगत कराया और उन्होंने मेरी मदद की। भगवान ऋषभ पंत को अच्छी सेहत दें। उनकी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है। उम्मीद है कि पंत मेरे जैसे गरीब पृष्ठभूमि के अन्य छात्रों को भी सपोर्ट करते रहेंगे।