Oldest Indian batsman who scored Century in SENA countries: क्रिकेट के मैदान पर उम्र महज एक आंकड़ा है और भारतीय क्रिकेट के कुछ दिग्गजों ने इसे बार-बार साबित किया है। SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी बल्लेबाजी के लिए बड़ी उपलब्धि है। यहां की पिच और परिस्थितियां एशियाई पिचों से बिलकुल अलग होती है। इन पिचों पर बल्लेबाजी आसान नहीं होती। लेकिन भारतीय क्रिकेट के कुछ सितारों ने उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए इन मुश्किल परिस्थितियों में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। आइए, नजर डालते हैं उन चार सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाजों पर, जिन्होंने SENA देशों में शतक जड़कर इतिहास रचा है।
भारतीय क्रिकेट की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने 2011 में इंग्लैंड दौरे पर ओवल टेस्ट में अपनी काबिलियत का शानदार नमूना पेश किया। 38 साल और 222 दिन की उम्र में द्रविड़ ने पहली पारी में 266 गेंदों पर नाबाद 146 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 20 चौके जड़े और अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। द्रविड़ इस मुक़ाबले में ओपन करने आए थे और बैट कैरी करते हुए अंत में नॉटआउट वापस गए। क्योंकि भारत फॉलो-ऑन नहीं बचा पाया था। इसलिए दस मिनट के बाद वे फिर से बल्लेबाजी करने आ गए। हालांकि,भारत को उस टेस्ट में पारी और 8 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन द्रविड़ की यह पारी उनकी आखिरी विदेशी शतकीय पारी के रूप में याद की जाती है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का जादू किसी से छिपा नहीं है। 2010 में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन टेस्ट में 37 साल और 255 दिन की उम्र में तेंदुलकर ने 314 गेंदों में 146 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके करियर का 51वां और आखिरी टेस्ट शतक था। इस पारी के बावजूद मैच ड्रॉ रहा, लेकिन तेंदुलकर ने एक बार फिर साबित किया कि उम्र उनके खेल के आड़े नहीं आ सकती।
भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को भले ही उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता हो, लेकिन 2007 में ओवल टेस्ट में उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया। 36 साल और 297 दिन की उम्र में कुंबले ने 193 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 664 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कुंबले ने दूसरी पारी में भी नाबाद 8 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह शतक कुंबले के टेस्ट करियर का एकमात्र शतक था, जिसने उनकी ऑलराउंड क्षमता को दुनिया के सामने ला खड़ा किया।
भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हाल ही में मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। 36 साल और 233 दिन की उम्र में जडेजा ने दूसरी पारी में 185 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए। पहली पारी में केवल 20 रन बनाने के बाद, जडेजा ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। भारत ने जब 222 रन पर चौथा विकेट खोया, तब जडेजा ने वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) के साथ मिलकर 203 रन की अटूट साझेदारी की और भारत को हार से बचाया। इस पारी ने न केवल जडेजा की टिकाऊ बल्लेबाजी को दिखाया, बल्कि उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता को भी उजागर किया।
Published on:
30 Jul 2025 11:29 am