भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन तेंदुलकर 2025 ट्रॉफी का समापन हो चुका है। सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। भारतीय टीम ने दूसरा और आखिरी मुकाबला जीता, तो इंग्लैंड ने पहले और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में इस सीरीज में वैसे तो कई भारतीय खिलाड़ी स्टार बनकर उभरे, जिसमें शुभमन गिल ने पहली बार सेना कंट्रीज में रनों का अंबार लगाया और चार शतक जड़ रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस सीरीज में 269 रनों की हाई स्कोर के साथ 754 रन बनाए।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 537 रन बनाए। केएल राहुल ने 532, रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाएं। रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी चटकाए। हैरी ब्रुक ने 481 रन बनाए, जिन्हें दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। ऋषभ पंत ने सात पारियों में 479 रन बनाए, तो बेन डकेट ने 462 और जेमी स्मिथ ने 434 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 411 रन बनाए।
रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में पांच अर्धशतकीय पारी खेली। वह इस सीरीज की दूसरी पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए बाकी चार बार वह नाबाद लौटे। ऋषभ पंत, बेन डकेट और जैक क्राउली ने तीन-तीन अर्धशतक लगाए तो केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ और यशस्वी जायसवाल ने दो-दो अर्धशतक लगाए।
शुभमन गिल ने 85 चौके लगाए तो केएल राहुल ने 69 चौके लगाए। बेन डकेट ने 63 तो जायसवाल ने 63 हैरी ब्रूक ने 56, जो रूट ने 54 और रवींद्र जडेजा ने 53 चौके लगाए। इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के ऋषभ पंत ने लगाए। उन्होंने 17 छक्के लगाए तो शुभमन गिल ने 12, जेमी स्मिथ ने 11, वाशिंगटन सुंदर ने 8, हैरी ब्रूक ने 7, जडेजा ने 6 छक्के लगाए तो यशस्वी जयसवाल और ब्रायडन कार्स ने चार चार छक्के मारे।
इस सीरीज की सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल खेली। उन्होंने 269 रन बनाए तो इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी जेमी स्मिथ ने 184 रनों की खेली थी। शुभमन गिल ने सीरीज की तीसरी सबसे बड़ी पारी भी खेली। वह 161 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके अलावा ब्रूक ने 158, जो रूट ने 150, बेन डकेट ने 149 और शुभमन गिल ने 147 रनों की बड़ी पारियां खेलीं।
ओवल में घातक गेंदबाजी कर 9 विकेट चटका कर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाने वाले मोहम्मद सीराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने पांच मैचों में 1,113 गेंद डाली और 23 विकेट चटकाए। जोश टंग ने 19, बेन स्टोक्स ने 17, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्ण ने 14-14 विकेट हासिल किए तो आकाश दीप ने 13 क्रिस वोक्स ने 11 और शोएब बसीर ने 10 विकेट चटकाए।
Published on:
04 Aug 2025 09:00 pm