Digvesh Rathi in DPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में एक रहे थे। आईपीएल में पदार्पण से पहले इस 25 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में किसी ने सुना भी नहीं था। लेकिन, आईपीएल में उनकी स्पिन का जादू ऐसा चला कि एक से बढ़कर एक बल्लेबाज को उन्होंने अपना शिकार बनाया। उनके सिग्नेचर स्टाइल जश्न ने अभिषेक शर्मा को नाराज कर दिया था। बीसीसीआई ने उन पर कई बार जुर्माना लगाने के साथ उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगा।
आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी ने 30.64 की औसत से 14 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी भी 8.22 की रही। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। इससे करीब 12 महीने पहले दिग्वेश ने कुछ खास नहीं किया था। अगस्त 2024 में उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग में मौका मिला।
डीपीएल 2024 वह न सिर्फ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने, बल्कि लीग के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में से एक भी बने। इसी प्रदर्शन के चलते उनकी किस्मत चमकी और आईपीएल ऑक्शन में एलएसजी ने 30 लाख रुपये में खरीद लिया। कुछ ही दिनों बाद ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 मैच में 3 विकेट लिए।
अब तक हम सभी जानते हैं कि उन्होंने IPL में क्या किया है, लेकिन क्या उनकी चमक फीकी पड़ रही है? क्या उनकी किस्मत रूठ गई है? डीपीएल 2025 में दिग्वेश ने अब तक 2 मैच खेले हैं और कप्तान आयुष बदोनी ने एक बार भी उनसे पूरे ओवर नहीं कराए हैं, क्योंकि 5 ओवर में 11 से अधिक की इकॉनमी से 57 रन लुटाये हैं और अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है।
पहले मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ उन्होंने अच्छी शुरुआत की। अपने पहले ओवर में 1 रन देने के बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में 23 लुटा दिए। इसके बाद बदोनी ने उनसे ओवर नहीं कराया। इसके बाद दूसरे मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ खेलते हुए दिग्वेश ने फिर से अपना गेंदबाजी कोटा पूरा नहीं किया। इस बार उन्होंने 3 ओवर में 34 रन लुटा दिए।
Published on:
06 Aug 2025 10:42 am