KKR vs SRH IPL 2024 Final Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 113 रन पर ढेर कर दिया है। यह 17 सालों के आईपीएल इतिहास में खेले गए फाइनल मुकाबले का सबसे छोटा स्कोर है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर तक ही कोलकाता के गेंदबाजों का सामना कर पाई और आईपीएल फाइनल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बनाकर ढेर हो गई। इससे पहले साल 2017 के आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस ने 129 रन बनाए थे और उसे भी डिफेंड कर लिया था।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स की पारी की शुरुआत करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा खिताबी मुकाबले में सस्ते में ढेर हो गए। पहले ओवर में स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को बोल्ड मारा तो दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड के पहली गेंद पर ही चलता कर दिया। इसके बाद स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेजकर SRH की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ डाली।
इसके बाद नितीश रेड्डी को हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने एडेन मार्करम को आउट कर सनराइजर्स की आधी टीम को 62 के स्कोर पर ढेर कर दिया। पैट कमिंस ने 19 गेंदों में 24 रन की पारी खेली और वह टीम के हाई स्कोरर रहे। मार्करम ने 20 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सक और पूरी टीम 113 रन पर ही ढेर हो गई। आंद्रे रसेल ने 3 विकेट हासिल किए तो स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को भी 1-1 विकेट मिले।
Updated on:
26 May 2024 09:35 pm
Published on:
26 May 2024 09:22 pm