
करुण नायर, क्रिकेटर, भारत (Photo Credit - IANS)
Karun Nair Century, Karnataka vs Kerala: कर्नाटक और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी का ग्रुप-बी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के मंगलापुरम स्थित केसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए 10 टेस्ट खेल चुके कर्नाटक के धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर ने कमाल का प्रदर्शन कर अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, 33 वर्षीय बल्लेबाज ने केरल के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक ठोका। उन्होंने इस शतक के लिए 161 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए। समाचार लिखे जाने तक वह अभी भी 201 गेंद में 12 चौके और 2 छक्के संग 116 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
केरल के खिलाफ शनिवार को उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। यह मौजूद रणजी सीजन में उनकी लगातार दूसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने उन्होंने गोवा के खिलाफ शानदार नाबाद 174 रन की पारी खेली थी। कर्नाटक और गोवा के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं, सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 38वां अर्द्धशतक लगाया था। सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 78 रन की पारी खेली थी।
करुण नायर केरल के खिलाफ शतक ठोक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले कर्नाटक के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा राहुल द्रविड़, गुंडप्पा विश्वनाथ, बृजेश पटेल, सैयद किरमानी और रॉबिन उथप्पा कर चुके हैं।
करुण नायर इस साल इंग्लैंड दौर पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा था। वह 8 टेस्ट इनिंग में कुल 205 रन ही बना सके थे। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर एक बार भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का दावा ठोक दिया है।
Published on:
01 Nov 2025 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग

