3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच ने संभाली जिम्मेदारी, IPL में अब बदलेगी टीम की किस्मत!

Bharat Arun: भरत अरुण ने लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है।

Bharat Arun
Bharat Arun (Photo Credit- IANS)

Bharat Arun: टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संग अपने चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद IPL के अगले सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़ गए हैं। भरत अरुण ने फ्रेंचाइजी की ओर से जारी एक बयान में कहा, "लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होना सम्मान की बात है, एक ऐसी फ्रेंचाइजी जो हर स्तर पर व्यावसायिकता, महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता को दर्शाती है। डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन संग मेरी बातचीत अविश्वसनीय रूप से ऊर्जावान थी। युवा भारतीय प्रतिभाओं में निवेश करने और दीर्घकालिक विरासत बनाने का एक स्पष्ट इरादा है।"

भरत अरुण 2022 सीजन से पहले KKR से जुड़ गए थे। उन्होंने KKR को IPL 2024 चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में दो कार्यकाल बिताए। भारतीय टीम के साथ उनका पहला कार्यकाल 2014 से 2015 तक और दूसरा कार्यकाल 2017 से 2021 टी20 विश्व कप तक था, जहां उन्होंने भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी विभाग में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, जिसमें वर्तमान में मेंटोर जहीर खान, हेड कोच जस्टिन लैंगर और असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर हैं। भरत अरुण ने कहा, जो चीज मुझे सबसे अधिक उत्साहित करती है वह दीर्घकालिक विकास का दृष्टिकोण है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय तेज गेंदबाजों के एक युवा, प्रतिभाशाली और गतिशील समूह में निवेश किया है-आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश सिंह .. और मैं उनमें से प्रत्येक में अपार संभावनाएं देखता हूं।

भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेलने वाले भरत अरुण ने आगे कहा, मेरा लक्ष्य उन्हें एकजुट, सशक्त, निडर और सामरिक तौर पर समक्ष पेस यूनिट बनाने में मदद करना है, जो दुनिया की किसी भी सर्वश्रेष्ठ बैटिंग लाइन-अप को चुनौती दे सकें।

यहां यह बता दें कि भरत अरुण 2012 में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट सर्किट में तमिलनाडु, बंगाल और हैदराबाद टीमों के कोच के रूप में भी काम किया था। भरत अरुण ने 2015 से 2017 तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहा और 7वें स्थान पर रहा।