IPL 2024, Virat Kohli HeartBreak Story: लगातार 6 मैच खेलकर एलिमिनेटर में जगह बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बुधवार को राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गई। इस मैच में बेंगलुरु ने राजस्थान को 173 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे संजू सैमसन (Sanju Samson) एंड कंपनी ने एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया। मैच से पहले कोहली (Virat Kohli) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ बात की और बताया कि क्रिकेट करियर (Virat Kohli Cricket Career) में उनका दो बार एक ही साल में दिल टूट चुका है। उन्होंने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सेमीफाइनल और आईपीएल (IPL) 2026 के फाइनल को याद किया और बताया कि इन दोनों मैच में हार के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा था।
कोहली ने कहा, "मेरा न क्रिकेट में हार्टब्रेक दो बार हुआ है और वो भी एक ही साल में। 2016 में जब हम टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार गए थे और दूसरा उसी साल आईपीएल के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हराकार अपना पहला खिताब जीता था। उस समय मुझे लग रहा था कि नहीं कुछ भी हो मैं कर सकता हूं। लेकिन हम हार गए और उसके बाद मैं अपने रूम में चला गया और मैं चाह रहा था कि कोई भी मुझे डिस्टर्ब न करे।"
आईपीएल 2024 में पहले 8 में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी के 6 में से 6 मैच जीतकर इतिहास रचा। आईपीएल के इतिहास की उन्होंने सबसे बड़ी कमबैक की कहानी लिखी। बेंगलुरु प्लेऑफ में चौथे स्थान पर रही और उनका बुधवार को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से सामना हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल कर दूसरे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया तो बेंगलुरु की टीम बाहर हो गई और एक बार फिर उनके आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।
Published on:
23 May 2024 09:14 pm