6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत अपना अगला मुक़ाबला अब इस तारीख को खेलेगा, इंग्लैंड दौरे के बाद ये है भारत का 2025 का पूरा शेड्यूल

अगस्त में बांग्लादेश से होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ स्थगित हो गई है और श्रीलंका दौरे के लिए अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है कि अगले एक महीने से ज्यादा समय तक टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगी।

भारत

Siddharth Rai

Aug 06, 2025

Morne Morkel on IND vs ENG 5th Test
टीम के साथ रणनीति बनाते कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Indian cricket team Full Schedule 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा रही। पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार दूसरी बार इंग्लैंड दौरे पर एक से ज्यादा टेस्ट मैच जीते। इस सीरीज के खत्म होने के बाद फैंस के मन में सवाल है कि अब भारतीय टीम अपनी अगली सीरीज कब खेलेगी?

Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल

मैचवेन्यूमैच का समय
10 सितंबर- भारत बनाम यूएईदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई7:30 PM
14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तानदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7 PM
19 सितंबर- भारत बनाम ओमानशेख जैयद स्टेडियम, अबू धाबी7:30 PM

दरअसल अगस्त में बांग्लादेश से होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ स्थगित हो गई है और श्रीलंका दौरे के लिए अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है कि अगले एक महीने से ज्यादा समय तक टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगी। अब टीम सीधे एशिया कप 2025 में मैदान पर नजर आएगी। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से होगा।इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच होगा और 19 सितंबर को ओमान से आखिरी मुक़ाबला होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज

मैचवेन्यूमैच का समय
2 अक्टूबर- भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्टअहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम9:30 AM
10 अक्टूबर- भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्टअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली9:30 AM

एशिया कप के बाद भारत एक बार फिर रेड बॉल क्रिकेट खेलेगा। टीम वेस्टइंडीज से घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। जिसका पहला मुक़ाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरिज

तारीखमैचवेन्यूमैच का समय
19 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का पहला वनडेपर्थ स्टेडियम, पर्थ9 बजे सुबह
23 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का दूसरा वनडेएडिलेड ओवल, एडिलेड9 बजे सुबह
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का तीसरा वनडेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड9 बजे सुबह
29 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का पहला टी20Iमनुका ओवल, कैनबरा1:45 PM 
31 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का दूसरा टी20Iमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड1:45 PM 
2 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का तीसरा टी20Iहोबर्ट1:45 PM 
6 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का चौथा टी20Iगोल्ड कोस्ट1:45 PM
8 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का पांचवां टी20Iगाबा बिस्बेन1:45 PM

इस सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा। जहां टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। मतलब रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सीधा अक्टूबर में एक्शन में नज़र आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे अक्टूबर 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड और 25 अक्टूबर और सिडनी में मैच खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी। इसका पहला मुक़ाबला कैनबरा में खेला जाएगा। 31 अक्टूबर को दूसरा मुक़ाबला मेलबर्न में, 2 नवम्बर को तीसरा मैच होबर्ट में, 6 नवम्बर को चौथा टी20 गोल्ड कोस्ट में और 8 नवम्बर को आखिरी टी20 मैच बिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल

सीरीजमैचतारीखस्थान
टेस्ट सीरीजपहला टेस्ट22-26 नवंबर 2025दिल्ली
दूसरा टेस्ट30 नवंबर-4 दिसंबर 2025गुवाहाटी
वनडे सीरीजपहला वनडे30 नवंबर 2025रांची
दूसरा वनडे3 दिसंबर 2025रायपुर
तीसरा वनडे6 दिसंबर 2025विशाखापत्तनम
टी20 सीरीजपहला टी209 दिसंबर 2025कटक
दूसरा टी2011 दिसंबर 2025नागपुर
तीसरा टी2014 दिसंबर 2025धर्मशाला
चौथा टी2017 दिसंबर 2025लखनऊ
पांचवां टी2019 दिसंबर 2025अहमदाबाद

इसके बाद साल के अंत में डिफेंडिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर आयेगा। जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 14 नवम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज 30 नवम्बर से खेली जाएगी। वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसम्बर से होगी।