5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ind vs Eng 5th Test: यशस्वी-सुंदर ने काटा गदर तो आखिरी गेंद पर सिराज ने दिया अंग्रेजों को झटका, भारत जीत से सिर्फ 8 विकेट दूर

Ind vs Eng 5th Test Day 3 Highlights: द ओवल टेस्ट के तीसरे दिन यशस्‍वी जायसवाल ने शतक जड़ा तो वाशिंगटन सुंदर ने अंत में तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए भारत को 396 के स्‍कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद 374 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को मो‍हम्‍मद सिराज ने पहला झटका दिया। अब मेजबानों को जीत के लिए 324 रन चाहिए तो भारत को 8 विकेट की दरकार है।

भारत

lokesh verma

Aug 03, 2025

Ind vs Eng 5th Test Day 3 Highlights
Ind vs Eng 5th Test Day 3 Highlights: जैक क्रॉली को आउट करने की खुशी मनाती भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs England 5th Test Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का तीसरा दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। तीसरे दिन यशस्‍वी जायसवाल ने शतक जड़ा तो अंत में वाशिंगटन सुंदर ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए भारत की दूसरी पारी को 396 के स्‍कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद 374 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 50 रन के स्‍कोर पर मो‍हम्‍मद सिराज ने जैक क्रॉली के रूप में पहला झटका दिया। अब मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रनों की जरुरत है तो वहीं भारत को सिर्फ 8 विकेट की दरकार है।

बेन डकेट 34 पर नाबाद

इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 50 रन जोड़े। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को 14 के स्कोर पर क्‍लीन बोल्ड कर अंग्रेजों को पहला झटका दिया। इस विकेट के साथ ही दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं।

आकाश दीप ने खेली आकर्षक पारी

इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी में 396 रन पर ऑलआउट हुई। यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 75 रन से की थी। पहले सत्र का आकर्षण तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे। उन्होंने बल्ले से कमाल किया और अपना पहला अर्धशतक लगाया। आकाश 94 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए। गिल 11 और नायर 17 रन बनाकर आउट हुए।

यशस्‍वी जायसवाल ने जड़ा छठा शतक

यशस्वी जायसवाल ने एक छोर थामे रखा और बेहतरीन शतक लगाया। जायसवाल का यह छठा टेस्ट शतक था। उन्होंने 164 गेंद पर 2 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 118 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 77 गेंद पर 53, ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद पर 34 और वाशिंगटन सुंदर ने 46 गेंद पर 53 रन बनाकर टीम का स्कोर 396 तक पहुंचाया। इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रन की लीड मिली थी। इस तरह भारत ने मेजबानों के सामने 374 रनों का लक्ष्‍य रखा।

भारत-इंग्‍लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी थी। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए थे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए थे। वहीं, भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी थी। सर्वाधिक 57 रन करुण नायर ने बनाए थे। गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए थे।