3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को मिला मौका

India U19 squad: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम का कप्तान आयुष म्हात्रे को चुना गया है, जबकि विहान मल्होत्रा उप-कप्तान बनाए गए हैं।

vaibhav sooryavanshi
vaibhav sooryavanshi (Photo Credit - IANS)

India U19 squad: भारत की अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम सितंबर से अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी, जहां वह तीन वनडे और दो मल्टी डे मैच (चार दिनी) खेलेगी। इस दौरे के लिए जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने भारत की अंडर-19 पुरुष टीम का ऐलान किया है। इस दौरे पर भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है।

आयुष म्हात्रे टीम के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम का कप्तान आयुष म्हात्रे को चुना गया है, जबकि विहान मल्होत्रा उप-कप्तान बनाए गए हैं। टीम में दो विकेट-कीपर अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था।

भारत की U19 टीम इस प्रकार है

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह (WK), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा।

भारत अंडर-19 टीम का कार्यक्रम-

भारत की अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम से 21 सितंबर को पहला वनडे जबकि 24 और 26 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेलेगी। इसके अलावा दो मल्टी डे मैच खेले जाएंगे। पहला मल्टी डे मैच 30 सितंबर से 03 अक्टूबर तक और दूसरा 07 से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा।