4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड, करना होगा बस यह काम..

IND Vs NZ, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें बस एक काम करना होगा। क्या है सचिन का रिकॉर्ड और कोहली कैसे उसे तोड़ सकते हैं? आइए नज़र डालते हैं।

भारत

Tanay Mishra

Feb 28, 2025

Virat Kohli
Virat Kohli

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 में आज, रविवार, 2 मार्च को भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) का मुकाबला होगा। ग्रुप-ए की ये दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन इस आखिरी ग्रुप मैच को जीतकर दोनों ही टीमें अपने ग्रुप में टॉप पर रहना चाहेगी। भारत और न्यूज़ीलैंड, दोनों ही अपने पिछले दो मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में दोनों के बीच आज होने वाला मैच काफी दिलचस्प रहने वाला है। भारत का पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई थी। वनडे में कोहली का यह 51वां शतक था। वनडे में कोहली के सबसे ज़्यादा शतक हैं। पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम था, जिसे कोहली ने ही तोड़ा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोहली के पास सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) मैच में कोहली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड सचिन के नाम है।

रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करना होगा बस यह काम..

सचिन ने वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 41 पारियों में 1750 रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 31 परियों में 1645 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर कोहली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 106 रन बनाते हैं, तो भारत की तरफ से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।



यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की इनकम में होगा ज़बरदस्त इजाफा, बिना खेले मिलेंगे हर महीने लाखों रुपये