5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शुभमन गिल के साथ हैरी ब्रूक क्यों बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’, जानें क्या है टेस्ट सीरीज का नियम

IND vs ENG: इस मुकाबले में 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज के दो बड़े दावेदार निकलकर सामने आए। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पांच मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Team India Probable Playing 11 in Lords
Team India Probable Playing 11 in Lords: भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल के साथ मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

IND vs ENG, Player of The Series Award: लंदन के द ओवल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। सांस रोक देने वाले मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारतीय टीम के नाम जीत लिख दी। इंग्लैंड को जीत के लिए इस पारी में 374 रनों की जरूरत थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, उसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए और 23 रन की बढ़त हासिल कर ली। इस बढ़त के बावजूद इंग्लैंड को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें आकाश दीप के 66 रन काफी महत्वपूर्ण रहे। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली तो रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी 53-53 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम लगभग 400 के करीब पहुंचने में सफल रही। 374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत तो खराब रही लेकिन हैरी ब्रूक और जो रूट के शतकीय परियों ने भारतीय टीम से लगभग मैच छीन लिया था।

आकाशदीप ने साझेदारी तोड़ी और फिर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने कहर बरपा दिया। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 367 रनों पर इंग्लैंड को समेट दिया। इंग्लैंड ने इस मैच को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी और टूटे हुए कंधे के साथ क्रिस वोक्स को भी बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। लेकिन उन्होंने एक गेंद का भी सामना नहीं किया और मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी।

2 प्लेयर बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मुकाबले में 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज के दो बड़े दावेदार निकलकर सामने आए। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पांच मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया हालांकि सीरीज बराबर रही इसलिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को भी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने पांच माचो में 481 रन बनाएं।

क्यों बने 2 खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज

शुभमन गिल से 273 रन कम बनाने वाले हैरी ब्रूक को भी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बाद फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा कि आखिर ब्रूक प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए क्यों चुने गए। दरअसल इंग्लैंड में पिछले कुछ सालों से यह नियम है कि टेस्ट सीरीज कोई भी जीते या ड्रॉ हो, प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों टीमों के एक एक खिलाड़ियों को मिलेगा। इसी नियम के तहत गिल से 273 रन कम बनाने के बावजूद ब्रूक को ये अवॉर्ड मिला।