3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: विकेट चटकाने के बाद बल्लेबाज के कंधे पर रखा हाथ और दिखाई पवेलियन की राह, देखें Video

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में आकाशदीप ने बल्लेबाज को आउट करने के बाद अनोखे अंदाज में पवेलियन की राह दिखाई।

Akashdeep Wicket Celebration of Ben Duckett (Photo- Sony Sports Networks)
Akashdeep Wicket Celebration of Ben Duckett (Photo- Sony Sports Networks)

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई है। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करनी शुरू की। आकाशदीप ने टीम को पहली सफलता दिलाई और बेन डकेट को 43 के स्कोर पर पेवेलियन की राह दिखा दी। आकाशदीप की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में डकेट ध्रुव जुरेल को विकेट के पीछे कैच दे बैठे।

आकाश दीप का वीडियो वायरल

इसके बाद से आकाशदीप ने जश्न मनाया और फिर कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। भारतीय तेज गेंदबाज ने डकेट के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। ऐसा क्रिकेट में शायद ही देखने को मिलता है, जब कोई गेंदबाज विकेट चटकाने के बाद उसी बल्लेबाज को इस तरह पवेलियन की राह दिखाए। बेन डकेट ने भी कोई एतराज नहीं जताया और चुपचाप आउट होने के बाद पवेलियन चले गए।

भारतीय टीम ने 37 ओवर में इंग्लैंड के 5 विकेट चटका दिए हैं। इंग्लैंड ने अब तक 195 रन बना लिया हैं। हैरी ब्रूक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं तो जेमी स्मिथ 5 रन बनाकर नाबाद हैं। बैथल 6 रन बनाकर आउट हुए। जैक क्रॉली को प्रसिद्ध कृष्ण ने आउट किया जबकि कप्तान ओली पॉप 22 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। सिराज ने जो रूट को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने बैथल को भी आउट किया।